5700 घंटे में तैयार हुआ अंबानी की बहू का लहंगा, जानें क्या है खासियत?
Business News Mar 08 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Instagram
Hindi
मनीष मल्होत्रा के खास डिजाइनर लहंगे में दिखीं राधिका
अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट अपनी प्री-वेडिंग में बेहद खूबसूरत लगीं। इस दौरान राधिका मर्चेंट ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया लहंगा पहना।
Image credits: Instagram
Hindi
5700 घंटे में बनकर तैयार हुआ राधिका का ये खास लहंगा
मनीष मल्होत्रा ने खुद एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें बताया है कि इस खास लहंगे को बनाने में 5700 घंटे का वक्त लगा।
Image credits: Instagram
Hindi
राधिका मर्चेंट के लहंगे को 70 कारीगरों ने मिलकर तैयार किया
इतना ही नहीं, राधिका मर्चेंट के इस खास लहंगे को बनाने में करीब 70 कारीगरों ने काम किया। इस लहंगे में कुल 3 लाख स्वारोवस्की क्रिस्टल लगे हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
इस लहंगे के साथ राधिका ने पहना डायमंड नेकलेस
इस लहंगे के साथ राधिका मर्चेंट ने टू-लेयर वाला डायमंड नेकलेस पहना। इसके अलावा उन्होंने अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए मांग टीका और हीरे की अंगूठी पहनी।
Image credits: Instagram
Hindi
संगीत नाइट पर गोल्डन कलर के लहंगे में दिखीं राधिका
वहीं, संगीत नाइट पर राधिका मर्चेंट ने मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से गोल्डन कलर का लहंगा पहना था। इस लहंगे में करीब 20 हजार स्वारोवस्की क्रिस्टल जड़े हुए थे।
Image credits: Instagram
Hindi
हस्ताक्षर इवेंट पर राधिका ने पहना खूबसूरत प्री-ड्रेप्ड लहंगा
हस्ताक्षर इवेंट पर राधिका ने डिजाइनर तरुण टहिलयानी के कलेक्शन से खूबसूरत प्री-ड्रेप्ड लहंगा पहना था। इस लहंगे को उन्होंने चोली के साथ पेयर किया था, जिसमें रेशमी और जाली वर्क था।
Image credits: Instagram
Hindi
रिलायंस ग्रीन्स में हुई राधिका-अनंत की प्री-वेडिंग
बता दें कि राधिका मर्चेंट-अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग 1 से 3 मार्च के बीच गुजरात के जामनगर स्थित रिलायंस ग्रीन्स में हुई। इसमें बॉलीवुड के अलावा विदेशी मेहमान भी शामिल हुए।
Image credits: Instagram
Hindi
मुंबई में 12 जुलाई को धूमधाम से होगी अनंत-राधिका की शादी