अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट अपनी प्री-वेडिंग में बेहद खूबसूरत लगीं। इस दौरान राधिका मर्चेंट ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया लहंगा पहना।
मनीष मल्होत्रा ने खुद एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें बताया है कि इस खास लहंगे को बनाने में 5700 घंटे का वक्त लगा।
इतना ही नहीं, राधिका मर्चेंट के इस खास लहंगे को बनाने में करीब 70 कारीगरों ने काम किया। इस लहंगे में कुल 3 लाख स्वारोवस्की क्रिस्टल लगे हैं।
इस लहंगे के साथ राधिका मर्चेंट ने टू-लेयर वाला डायमंड नेकलेस पहना। इसके अलावा उन्होंने अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए मांग टीका और हीरे की अंगूठी पहनी।
वहीं, संगीत नाइट पर राधिका मर्चेंट ने मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से गोल्डन कलर का लहंगा पहना था। इस लहंगे में करीब 20 हजार स्वारोवस्की क्रिस्टल जड़े हुए थे।
हस्ताक्षर इवेंट पर राधिका ने डिजाइनर तरुण टहिलयानी के कलेक्शन से खूबसूरत प्री-ड्रेप्ड लहंगा पहना था। इस लहंगे को उन्होंने चोली के साथ पेयर किया था, जिसमें रेशमी और जाली वर्क था।
बता दें कि राधिका मर्चेंट-अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग 1 से 3 मार्च के बीच गुजरात के जामनगर स्थित रिलायंस ग्रीन्स में हुई। इसमें बॉलीवुड के अलावा विदेशी मेहमान भी शामिल हुए।