हर दिन ₹121 बचाइए, बेटी की शादी पर पाइए ₹27 लाख, जानिए कैसे?
Business News Apr 21 2025
Author: Rajkumar Upadhyay Image Credits:iSTOCK
Hindi
एलआईसी की खास पेशकश
LIC बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए लाती है स्कीम्स, लेकिन बेटियों के लिए है एक खास योजना – LIC कन्यादान पॉलिसी।
Image credits: iSTOCK
Hindi
छोटी बचत, बड़ा फायदा
बस ₹121 रोजाना यानी ₹3600 महीने में निवेश करें और पाएं ₹27 लाख का मोटा फंड बेटी की शादी या पढ़ाई के लिए।
Image credits: Getty
Hindi
समझें मैच्योरिटी का गणित
यह पॉलिसी13 से 25 साल तक के मैच्योरिटी पीरियड के साथ लेना संभव है। बेटी की उम्र 2 साल और रोजाना ₹121 निवेश पर। बेटी की उम्र 27 साल होते ही मिलेंगे ₹27 लाख रुपये से ज्यादा।
Image credits: Getty
Hindi
टैक्स और सिक्योरिटी दोनों
इस पॉलिसी पर आपको मिलेगा ₹1.5 लाख तक का टैक्स बेनिफिट, और साथ ही पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु पर भी बेटी को मिलते हैं फायदे। पिता की मौत की स्थिति में प्रीमियम माफ।
Image credits: social media
Hindi
बोनस पॉइंट्स
पिता की उम्र कम से कम 30 साल और बेटी की उम्र 1 साल से ज्यादा होनी चाहिए। डेली 121 रुपये जमा करने के लिहाज से हर महीने कुल 3,600 रुपये करने होंगे डिपॉजिट।