Hindi

हर दिन ₹121 बचाइए, बेटी की शादी पर पाइए ₹27 लाख, जानिए कैसे?

Hindi

एलआईसी की खास पेशकश

LIC बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए लाती है स्कीम्स, लेकिन बेटियों के लिए है एक खास योजना – LIC कन्यादान पॉलिसी।

Image credits: iSTOCK
Hindi

छोटी बचत, बड़ा फायदा

बस ₹121 रोजाना यानी ₹3600 महीने में निवेश करें और पाएं ₹27 लाख का मोटा फंड बेटी की शादी या पढ़ाई के लिए।

Image credits: Getty
Hindi

समझें मैच्योरिटी का गणित

यह पॉलिसी13 से 25 साल तक के मैच्योरिटी पीरियड के साथ लेना संभव है। बेटी की उम्र 2 साल और रोजाना ₹121 निवेश पर। बेटी की उम्र 27 साल होते ही मिलेंगे ₹27 लाख रुपये से ज्यादा।

Image credits: Getty
Hindi

टैक्स और सिक्योरिटी दोनों

इस पॉलिसी पर आपको मिलेगा ₹1.5 लाख तक का टैक्स बेनिफिट, और साथ ही पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु पर भी बेटी को मिलते हैं फायदे। पिता की मौत की स्थिति में प्रीमियम माफ।

Image credits: social media
Hindi

बोनस पॉइंट्स

पिता की उम्र कम से कम 30 साल और बेटी की उम्र 1 साल से ज्यादा होनी चाहिए। डेली 121 रुपये जमा करने के लिहाज से हर महीने कुल 3,600 रुपये करने होंगे डिपॉजिट।

Image credits: iSTOCK
Hindi

लगेंगे ये जरूरी डॉक्युमेंट्स

आधार कार्ड

इनकम प्रूफ

बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट

पासपोर्ट साइज फोटो

रेजिडेंशियल प्रूफ

Image credits: Getty

Top Stock: मंगलवार को इन 10 शेयरों पर लगाएं दांव! कमाई होगी बेहिसाब

UPI चलाते हैं? ये 5 गलतियां कर दीं तो एक क्लिक में उड़ सकते हैं पैसे

सोना खरीदने जाएं या अभी कैंसिल कर दें प्लान? जान लें आज 10gm का दाम

भोपाल से लेकर इंदौर तक...कहीं डीजल सस्ता, कहीं पेट्रोल ने मारी सेंचुरी