Hindi

LIC: हर शेयर पर ₹12 का प्रॉफिट, तगड़े मुनाफे के बाद कंपनी का बड़ा ऐलान

Hindi

चौथी तिमाही में LIC का शुद्ध मुनाफा 38% बढ़ा

वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में LIC ने शानदार कमाई की है। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 38% उछलकर 19,013 करोड़ रुपये रहा।

Image credits: Getty
Hindi

पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 5250 करोड़ ज्यादा प्रॉफिट

LIC के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 13,763 करोड़ रुपए था। यानी 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5250 करोड़ रुपए ज्यादा रहा।

Image credits: Getty
Hindi

पूरे वित्त वर्ष के दौरान 18% बढ़ा LIC का मुनाफा

पूरे वित्त वर्ष के दौरान भी LIC का प्रदर्शन शानदार रहा और शुद्ध मुनाफा 18% बढ़ा। 2023-24 में कुल मुनाफा 40,676 करोड़ था, जबकि 2024-25 में 48,151 करोड़ रुपये रहा।

Image credits: Getty
Hindi

LIC की टोटल इनकम में भी बढ़ोतरी

वित्त वर्ष 2023-24 में LIC की टोटल इनकम 8,53,707 करोड़ रुपये थी। वहीं, 2024-25 में ये बढ़कर 8,84,148 करोड़ रुपये पहुंच गई।

Image credits: Getty
Hindi

हर शेयर पर 12 रुपए डिविडेंड की सिफारिश

शानदार तिमाही नतीजों से उत्साहित LIC ने अपने शेयरधारकों को हर एक शेयर पर 12 रुपए डिविडेंड देने की सिफारिश की है। एलआईसी का बोर्ड AGM में इसकी मंजूरी देगा।

Image credits: Getty
Hindi

27 मई को 871 के लेवल पर पहुंचा LIC का Stock

27 मई को LIC का शेयर 0.14% की मामूली बढ़त के बाद 871.25 रुपए पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय ये 873 के हाइएस्ट लेवल तक भी पहुंचा था।

Image credits: Getty
Hindi

LIC के शेयर का 52 वीक हाई एंड लो

LIC के शेयर का 52 वीक लोएस्ट लेवल 715 रुपए है। वहीं, 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर की बात करें तो ये 1222 रुपए तक जा चुका है।

Image credits: Getty
Hindi

LIC का कुल मार्केट कैप 5.51 लाख करोड़ के पार

27 मई को LIC का कुल मार्केट कैप 551,065 करोड़ रुपए है। वहीं, इसके हर एक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है।

Image credits: social media

Israel से ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बना डिफेंस Stock, मची खरीदने की होड़

10% उछल बुलेट की स्पीड से दौड़ा ये Stock,इन शेयरों ने भी जमके काटा गदर

लिस्टिंग से पहले पैसा बरसाने तैयार हैं ये 5 Stock, जानें कितना है GMP

तगड़ी कमाई को कस लें कमर, इस हफ्ते आ रहा इन 20 कंपनियों का Dividend