Hindi

कहां निवेश करते हैं राहुल गांधी, जानें किन शेयरों पर लगाया दांव

Hindi

हर महीने कितना कमाते हैं राहुल गांधी

बुधवार को राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट से अपना लोकसभा चुनाव का नामांकन दाखिल किया। चुनाव हलफनामें में उन्होंने बताया कि उनकी सालाना कमाई 1 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

Image credits: Our own
Hindi

राहुल गांधी की कमाई

चुनावी हल्‍फनामे के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 में राहुल गांधी ने 1,02,78,680 रुपए, 21-22 में 1,31,04,970 रुपए, 20-21 में 1,29,31,110 रुपए, 19-20 में 1,21,54,470 रुपए कमाए।

Image credits: Our own
Hindi

कहां-कहां निवेश करते हैं राहुल गांधी

राहुल गांधी के चुनावी हलफनामे के अनुसार, शेयर मार्केट में निवेश करते हैं। पोर्टफोलियो में 4.4 करोड़ के 24 कंपनियों के स्टॉक हैं। पोस्ट ऑफिस, PPF, सॉवरेन गोल्‍ड में भी पैसा लगाया है

Image credits: Social Media
Hindi

राहुल गांधी के पोर्टफोलियों के शेयर

राहुल गांधी ने पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस में सबसे ज्यादा पैसा लगाया है। दोनों में निवेश 40 लाख से ज्यादा है। एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया, टाइटन, HUL, ICICI के शेयर भी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

शेयर मार्केट में राहुल गांधी का निवेश

राहुल गांधी ने कंज्यूमर स्टेपल्स, आईटी, हेल्थकेयर, इंडस्ट्रियल्स और फाइनेंशिनेंयल्स सेक्टर्स में पैसे लगाए हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा पैसा ब्लू चिप में लगाया है।

Image credits: Social Media
Hindi

Nifty-50 में राहुल गांधी का दांव

राहुल गांधी के चुनावी एफिडेविट के मुताबिक, उन्होंने 11 शेयर इक्विटी बेंचमार्क Nifty- 50 के हैं। निफ्टी के 6 सॉफ्टवेयर स्टॉक्स में उनके कुल 42 लाख रुपए के निवेश हैं।

Image credits: PTI
Hindi

म्‍यूचुअल फंड्स में राहुल गांधी का निवेश

राहुल गांधी ने HDFC AMC, ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड और PPFAS म्यूचुअल फंड में पैसे लगाए हैं। म्यूचुअल फंड्स में 3.81 करोड़ रुपए कांग्रेस नेता ने निवेश किए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

यहां भी राहुल गांधी ने लगाए पैसे

शेयर स्टॉक्स के अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के 52 नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स (NCD) में भी पैसा इनवेस्ट किया है।

Image credits: twitter
Hindi

सॉवरेन गोल्ड में राहुल गांधी का निवेश

राहुल गांधी के पास 55,000 कैश, बैंक खाते में 26.25 लाख, डिबेंचर्स में 1.90 लाख, सोवरेन गोल्ड बॉन्ड्स में 15.21 लाख रु. हैं। पोस्ट ऑफिस, इंश्योरेंस, पीपीएफ में 61.52 लाख का निवेश है

Image credits: social media

Top Gainers: बाजार में सुस्ती, लेकिन इन 10 शेयरों ने नहीं किया निराश

Alert ! 5 अप्रैल तक पूरा कर लें PPF से जुड़ा ये काम, वरना होगा नुकसान

अमेरिका जाने का है सपना तो पढ़ लें ये खबर, वरना पछताना पड़ेगा !

हीरो से जीरो Byjus: कभी थे 17000 Cr के मालिक अब अमीरों की लिस्ट से Out