राजस्थान में एलपीजी गैस कंज्यूमर्स को जल्द से जल्द अपने एलपीजी के कनेक्शन का वैरिफिकेशन यानी ई-केवाईसी (e-KYC) करवाना जरूरी हो गया है।
राजस्थान में गैस कंपनियों ने वैरिफिकेशन की डेडलाइन 15 मई, 2024 रखी है। अगर इस तारीख तक ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं तो एलपीजी सिलेंडर का कनेक्शन कट सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एचपी गैस एजेंसी की तरफ से बताया गया है कि अगर डेडलाइन बितने के बाद किसी का ई-केवाईसी नहीं होता है तो सिलेंडर की सुविधा नहीं मिलेगी, सब्सिडी भी बंद हो जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान में करीब 40-50 प्रतिशत से ज्यादा उपभोक्ताओं का अभी तक ई-केवाईसी नहीं हुआ है।
ई-केवाईसी से जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जांच की जाती है, ताकि एलपीजी कनेक्शन का सरकारी सेवाएं मिल सकें। इसके लिए गैस वितरक कार्यालय जाकर आधार कार्ड वैरिफिकेशन करवाना होगा।
एलपीजी e-KYC से से सही उपभोक्ता की जानकारी रखी जाती है। इससे पता चलता है कि कहीं गैस कनेक्शन का फायदा कोई गलत आदमी तो नहीं उठा रहा है।
1 मई को तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 19 रुपए तक कम कर दिए थे। जबकि घरेलू सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में कमर्शियल गैस की कीमत 1745.50 रुपए है।