दुनिया में एक ऐसा देश भी है, जो कम काम करने वालों के लिए जन्नत है। यहां लोग रोज 6 घंटे से भी कम काम करते हैं।
इस 'सुस्ताते देश' का नाम किरिबाती है, जो कि प्रशांत महासागर में कई द्वीपों से बना एक देश है। इसे दुनिया का 'शॉर्टेस्ट वर्क-वीक' वाला देश भी कहते हैं।
किरिबाती के लोग ज्यादा काम न करें, ये वहां की सरकार खुद तय करती है। कर्मचारियों को ज्यादा काम न करना पड़े, इसके लिए सरकार वहां की प्राइवेट कंपनियों पर भी नजर रखती है।
किरिबाती की सरकार ने एक विभाग बनाया है, जो इस निगरानी करता है कि लोग एक लिमिट से ज्यादा काम न करें। साल 2022 में यहां हफ्तेभर में लोगों के काम का औसत 28 घंटे से भी कम रहा है।
यानी किरिबाती के लोग औसतन हर दिन 4 घंटे ही काम करते हैं। बता दें कि किरिबाती प्रशांत महासागर में स्थित 33 द्वीपों का देश है, जिसकी राजधानी तरावा है।
किरिबाती में मूंगा की एक चट्टान 388 वर्ग किलोमीटर तक फैली हुई है। गहरे और साफ समंदर की वजह से यहां डाइविंग के लिए दुनियाभर के सैलानी आते हैं।
किरबाती में सबसे ज्यादा ईसाई समाज के लोग हैं। यहां अनाज और फल-सब्जियां ज्यादा नहीं उगतीं, ऐसे में लोग नारियल से ही एक खास तरह की ड्रिंक तैयार कर बेचते हैं।
कई फिशिंग कंपनियां किरिबाती में सी-फूड के लिए आती हैं। हालांकि, उनसे लाइसेंस फीस वसूली जाती है। यूरोपियन यूनियन के साथ किरिबाती का टूना-फिश एग्रीमेंट है, जिससे मोटी कमाई होती है।