टाटा ग्रुप की ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) को कम टैक्स भुगतना और ज्यादा क्रेडिट लेने के चलते 25 करोड़ का टैक्स डिमांड नोटिस मिला है। इसमें जुर्माना-ब्याज शामिल है।
टाटा मोटर्स ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी कि 30 अप्रैल, 2024 को सेल्स टैक्स ऑफिसर क्लास 2/AVTO वार्ड 204, जोन 11 दिल्ली की तरफ से कंपनी को 1 मई, 2024 को नोटिस मिला है।
टाटा मोटर्स को जो टैक्स का नोटिस मिला है, उसमें CGST और SGST एक्ट 2017 की धारा 73 के तहत टैक्स का कम भुगतान और ज्यादा क्रेडिट का कारण बताया गया है।
टाटा मोटर्स को मिले नोटिस में टैक्स अमाउंट 14,25,68,173 रुपए है। जिसमें ब्याज 9,14,15,704 रुपए और जुर्माना 1,42,56,815 रुपए है।
Tata Motors ने बताया, 'कंपनी आदेश पर गौर करने के बाद अपील दायर करने के अधिकार इस्तेमाल करेगी। इस आदेश से कंपनी की फाइनेंशिय और ऑपरेशनल एक्टिविटी पर असर नहीं होगा।'
टाटा मोटर्स का शेयर अभी करीब 1008 रुपए पर कारोबार कर रहा है। 1 साल में कंपनी ने 100% से ज्यादा और 6 महीने में 58% का रिटर्न दिया है। 52 वीक का हाई 1065, 52 वीक लो 474 रुपए है।
टाटा मोटर्स ने अप्रैल में थोक बिक्री 11.5% बढ़कर 77,521 यूनिट्स हो गई, जो अप्रैल 2023 में 69,599 यूनिट्स थी। अप्रैल 2024 में कॉमर्शियल वेहिकल्स की बिक्री 29,538 यूनिट्स रही।