Hindi

टाटा ग्रुप की इस कंपनी को मिला टैक्स नोटिस, शेयर पर रखें नजर

Hindi

टाटा मोटर्स को टैक्स नोटिस

टाटा ग्रुप की ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) को कम टैक्स भुगतना और ज्यादा क्रेडिट लेने के चलते 25 करोड़ का टैक्स डिमांड नोटिस मिला है। इसमें जुर्माना-ब्याज शामिल है।

Image credits: X Twitter
Hindi

टाटा मोटर्स ने दी जानकारी

टाटा मोटर्स ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी कि 30 अप्रैल, 2024 को सेल्स टैक्स ऑफिसर क्लास 2/AVTO वार्ड 204, जोन 11 दिल्ली की तरफ से कंपनी को 1 मई, 2024 को नोटिस मिला है।

Image credits: X Twitter
Hindi

Tata Motors को टैक्स नोटिस का कारण

टाटा मोटर्स को जो टैक्स का नोटिस मिला है, उसमें CGST और SGST एक्ट 2017 की धारा 73 के तहत टैक्स का कम भुगतान और ज्यादा क्रेडिट का कारण बताया गया है।

Image credits: Facebook
Hindi

टाटा मोटर्स पर कितना जुर्माना

टाटा मोटर्स को मिले नोटिस में टैक्स अमाउंट 14,25,68,173 रुपए है। जिसमें ब्याज 9,14,15,704 रुपए और जुर्माना 1,42,56,815 रुपए है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

टाटा मोटर्स पर क्या असर होगा

Tata Motors ने बताया, 'कंपनी आदेश पर गौर करने के बाद अपील दायर करने के अधिकार इस्तेमाल करेगी। इस आदेश से कंपनी की फाइनेंशिय और ऑपरेशनल एक्टिविटी पर असर नहीं होगा।'

Image credits: Wikidata
Hindi

टाटा मोटर्स के शेयर पर ताजा अपडेट

टाटा मोटर्स का शेयर अभी करीब 1008 रुपए पर कारोबार कर रहा है। 1 साल में कंपनी ने 100% से ज्यादा और 6 महीने में 58% का रिटर्न दिया है। 52 वीक का हाई 1065, 52 वीक लो 474 रुपए है।

Image credits: freepik
Hindi

अप्रैल में टाटा मोटर्स की परफॉर्मेंस

टाटा मोटर्स ने अप्रैल में थोक बिक्री 11.5% बढ़कर 77,521 यूनिट्स हो गई, जो अप्रैल 2023 में 69,599 यूनिट्स थी। अप्रैल 2024 में कॉमर्शियल वेहिकल्स की बिक्री 29,538 यूनिट्स रही।

Image Credits: Social media