ब्रोकरेज फर्म ने शेयरखान ने अपने पोर्टफोलियो में UltraTech Cement के स्टॉक्स रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 11,900 रुपए रखा है। इससे 20 प्रतिशत रिटर्न का अनुमान है।
30 अप्रैल, 2024 को आखिरी कारोबारी सत्र के बाद अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर का भाव 9,971 रुपए पर रहा है।
ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने Trent स्टॉक का टारगेट 4,800 रुपए बताया है। इस स्टॉक्स से 8 फीसदी के रिटर्न की उम्मीद है। 30 अप्रैल को शेयर की कीमत 4,427 रुपए थी।
L&T फाइनेंस शेयर पर भी ब्रोकरेज फर्म बुलिश है। इसका टारगेट प्राइस 185 रुपए प्रति शेयर शेयरखान ने दिया है। इससे 11 परसेंट का रिटर्न मिल सकता है। अभी शेयर 167 रुपए पर ट्रेड कर रहा है
शेयरखान ने पोर्टफोलियो में चौथा शेयर ABFRL रखने को कहा है। इसका टारगेट प्राइस 13 फीसदी रिटर्न के साथ 297 रुपए सेट किया है। अभी इस शेयर का भाव 263 रुपए है।
ब्रोकरेज फर्म ने Marico स्टॉक में भी खरीदारी की सलाह दी है। इस शेयर से 25 फीसदी रिटर्न की उम्मीद जताई है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 645 रुपए प्रति शेयर बताया है।