Hindi

सोना असली है या नकली? चेक करने की 5 सबसे सॉलिड ट्रिक्स

Hindi

सोने की शुद्धता चेक करने की ट्रिक-1

गोल्ड की प्योरिटी चेक करने के लिए सोने के टुकड़े पर सिरके की कुछ बूंदें डालें। अगर इसका रंग बदल जाता है तो इसका मतलब सोना अशुद्ध है। अगर रंग नहीं बदलता तो सोना शुद्ध है।

Image credits: Freepik
Hindi

सोने की शुद्धता चेक करने की ट्रिक-2

सोना नॉन रिऐक्टिव नॉन मैग्नेटिक मेटल है। मूथूट फाइनेंस के अनुसार, अगर सोना चुंबक की ओर आकर्षित होता है तो इसका मतलब वह शुद्ध नहीं है या फिर कम कैरेट का है।

Image credits: Pexels
Hindi

सोने की शुद्धता चेक करने की ट्रिक-3

एसिड टेस्ट से भी सोने की शुद्धता चेक कर सकते हैं। एक बड़े से पत्थर पर सोने को घिसकर उसमें हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड किट मिलाएं। अगर वह घुल जाता है तो मतलब अशुद्ध है।

Image credits: Freepik
Hindi

सोने की शुद्धता चेक करने की ट्रिक-4

सोना पानी में नहीं तैरता है, क्योंकि उसके परमाणु आपस में चिपके होते है, जिससे उसका घनत्व बढ़ जाता है। ऐसे में अगर सोने में कोई अन्य धातु मिली है तो वह पानी में तैरने लगेगा।

Image credits: Pexels
Hindi

सोने की शुद्धता चेक करने की ट्रिक-5

सोना असली है या नकली इसकी पहचान का सबसे आसान तरीका हॉलमार्क है। हॉलमार्क गोल्ड ज्वैलरी पर लगने वाला एक सरकारी निशान है, जो स्टैंप की तरह होता है और ज्वैलरी के पीछे लगता होता है।

Image credits: Pexels
Hindi

24 कैरेट में कितना सोना

24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है। इसमें 99.9% सोना होता है लेकिन सोना इतना सॉफ्ट होता है कि ज्वैलरी बनाने के लिए उसमें दूसरी धातुएं मिलाई जाती हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

कौन सा सोना कितना शुद्ध

24 कैरेट में 99.9% शुद्ध सोना, 22 कैरेट में 91.7% शुद्ध सोना, 18 कैरेट में 75% शुद्ध सोना होता है। ज्वैलरी पर कैरेट का मान 24 कैरेट के लिए 999, 22 कैरेट के लिए 917 लिखा होता है।

Image Credits: Freepik