ये हैं भारत के सबसे दानी शख्स की बेटी, जानें कितनी प्रॉपर्टी की मालकिन
Business News Dec 06 2023
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Social media
Hindi
भारत की सबसे सफल बिजनेसवुमन में शामिल हैं रोशनी नाडार
HCL टेक्नोलॉजी की चेयरपर्सन रोशनी शिव नाडार की इकलौती संतान हैं। उनका नाम भारत की सबसे कामयाब बिजनेसवुमन में शामिल है।
Image credits: Social media
Hindi
28 साल में HCL Technologies की CEO बनीं रोशनी नाडार
39 साल की रोशनी नाडार मल्होत्रा महज 28 साल की उम्र में ही HCL Technologies की CEO बन गई थीं।
Image credits: Social media
Hindi
रोशनी नाडार की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से हुई
रोशनी नाडार की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के वसंत वैली स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से कम्युनिकेशन में ग्रैजुएशन किया।
Image credits: Social media
Hindi
रोशनी नाडार ने ली MBA की डिग्री
रोशनी नाडार ने केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से MBA भी किया है। बता दें रोशनी बिजनेस के अलावा ट्रेंड क्लासिकल म्यूजीशियन भी हैं।
Image credits: Social media
Hindi
शिव नाडार फाउंडेशन की ट्रस्टी हैं Roshni Nadar
रोशनी शिव नाडार फाउंडेशन की ट्रस्टी भी हैं। इस ट्रस्ट ने देशभर में कई स्कूल और कॉलेज बनवाए हैं।
Image credits: Social media
Hindi
2009 में रोशनी ने शिखर मल्होत्रा से की शादी
रोशनी नाडार ने 2009 में शिखर मल्होत्रा से शादी की। शिखर से उनकी पहली मुलाकात 1999 में तब हुई थी, जब शिखर बतौर डिस्ट्रीब्यूटर होंडा कंपनी में काम करते थे।
Image credits: Social media
Hindi
2 बच्चों अरमान-जहान की मां हैं Roshni Nadar
रोशनी नाडार 2 बच्चों की मां हैं। उनके बड़े बेटे अरमान का जन्म 2013 में हुआ। वहीं 4 साल बाद रोशनी छोटे बेटे जहान की मां बनीं।
Image credits: Social media
Hindi
शादी के बाद रोशनी के पति ने भी ज्वॉइन की HCL कंपनी
रोशनी से शादी के बाद उनके पति शिखर मल्होत्रा ने भी ससुर की कंपनी HCL ज्वॉइन कर ली। शिखर अभी HCL हेल्थकेयर के वाइस चेयरमैन हैं।
Image credits: Social media
Hindi
जानें कितनी संपत्ति की मालकिन हैं Roshni Nadar
रोशनी नाडार की संपत्ति की बात करें तो उनके पास करीब 84 हजार करोड़ की नेटवर्थ है। वो भारत की सबसे अमीर महिलाओं में शामिल हैं।