Hindi

बेहद खूबसूरत है बिड़ला की छोटी बेटी, जानें कहां चमकाया भारत का नाम

Hindi

कुमार मंगलम बिड़ला की छोटी बेटी हैं अद्वैतेषा

भारत के टॉप-10 बिजनेसमैन में शामिल कुमारमंगलम बिड़ला के तीन बच्चे हैं। उनकी बड़ी बेटी का नाम अनन्या, बेटे का आर्यमान और छोटी बेटी का अद्वैतेषा है।

Image credits: Instagram
Hindi

अद्वैतेषा ने पेरिस के फैशन इवेंट 'Le Bal' में शिरकत की

बिड़ला फैमिली की छोटी बेटी अद्वैतेषा ने हाल ही में पेरिस में आयोजित डेब्यूटेंट बॉल और फैशन इवेंट 'Le Bal' में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने सभी का दिल जीत लिया।

Image credits: Instagram
Hindi

पेरिस के इस इवेंट में अद्वैतेषा ने भारत को रिप्रेजेंट किया

पेरिस में आयोजित इस इवेंट में अद्वैतेषा ने भारत को रिप्रेजेंट किया। बता दें कि हर साल होने वाले इस इवेंट में दुनियाभर के देशों की 20 यंग लड़कियां पार्टिसिपेट करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अद्वैतेषा सब्यसाची मुखर्जी के गाउन में लगीं बेहद खूबसूरत

इस इवेंट में बिड़ला की बेटी अद्वैतेषा मशहूर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के गाउन में नजर आईं। स्ट्रैपी ड्रेस में फिश-कट चोली और मरून कलर के गाउन में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

Image credits: Social media
Hindi

इवेंट में अद्वैतेषा के नेकलेस ने खींचा सभी का ध्यान

इस इवेंट में अद्वैतेशा बिड़ला ने जो नेकलेस पहना, उसने भी लोगों का ध्यान खींचा। 'ज्वेल्स विद जूल' के मुताबिक, ये नेकपीस सबसे पहले 'ड्यूक ऑफ बेरी चार्ल्स फर्डिनेंड' के पास था।

Image credits: Instagram
Hindi

दुनिया की कई प्रिंसेस के पास रहा ये महंगा नेकलेस

'ज्वेल्स विद जूल' के मुताबिक, बाद में ये नेकलेस राजकुमारी मैरी का हो गया। इसके बाद ये प्रिंसेस इसाबेल डी क्रॉय का था, जो ऑस्ट्रिया की आर्क डचेस थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

5 करोड़ है अद्वैतेषा के नेकलेस की कीमत

2018 में इस नेकलेस को 5,75,000 डॉलर यानी करीब 5 करोड़ रुपए में बेचा गया था।

Image credits: Instagram
Hindi

मुंबई के जटिया हाउस में रहते हैं कुमार मंगलम बिड़ला

बता दें कि कुमार मंगलम बिड़ला अपनी फैमिली के साथ मुंबई के मशहूर जटिया हाउस में रहते हैं। 30,000 वर्ग फीट में फैले इस सी-फेस बंगले को उन्होंने 425 करोड़ रुपए में खरीदा है।

Image credits: Instagram

शेयर बाजार के 10 सबसे महंगे Stock, कीमत सुन चकरा जाएगा दिमाग

15 दिन में निपटा लें 7 सबसे ज्यादा जरूरी काम, दोबारा नहीं मिलेगा मौका!

Ayodhya Ram Mandir : जानें कैसे देख पाएंगे रामलला का प्राण प्रतिष्ठा?

62 हजार से नीचे आया सोना, जानें आज क्या है 24 ग्राम गोल्ड का रेट