Hindi

शादी के बाद राधिका की 2 बुआ सास, जानें कौन हैं अंबानी के बहन-बहनोई

Hindi

12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध जाएंगे अनंत-राधिका

अनंत-राधिका 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। शादी से पहले अंबानी परिवार में प्री-वेडिंग फंक्शन जोर-शोर से चल रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

क्या आप जानते हैं अनंत अंबानी के बुआ-फूफा के बारे में

अंबानी फैमिली के मेंबर्स के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन अनंत अंबानी के बुआ-फूफा के बारे में कम ही पता है।

Image credits: Social media
Hindi

धीरुभाई अंबानी की 2 बेटियां

धीरुभाई अंबानी और कोकिला बेन के 2 बेटों मुकेश और अनिल के अलावा दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी का नाम नीना है, जबकि छोटी का दीप्ति है।

Image credits: Social media
Hindi

जानें किसके साथ हुई मुकेश अंबानी की बहनों की शादी

धीरुभाई अंबानी की बड़ी बेटी नीना की शादी भद्रश्याम कोठारी से हुई है। वहीं, छोटी बहन दीप्ति का विवाह दत्तराज सालगांवकर से हुआ है।

Image credits: Social media
Hindi

अनंत अंबानी की बड़ी बुआ बिजनेसवुमन

मुकेश अंबानी की बहन नीना कोठारी एक बिजनेसवुमन हैं और अपने भाई की तरह ही अकूत दौलत की मालकिन हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कोठारी शुगर्स एंड केमिकल्स की चेयरपर्सन हैं अनंत की बड़ी बुआ

कोठारी शुगर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड की चेयरपर्सन नीना की शादी 1986 में कारोबारी परिवार में जन्मे भद्रश्याम कोठारी से हुई थी।

Image credits: social media
Hindi

2 बच्चों की मां हैं नीना कोठारी

2015 में नीना के पति भद्रश्याम कोठारी का कैंसर के चलते निधन हो गया। पति की मौत के बाद नीना कंपनी की चेयरपर्सन बनीं। नीना कोठारी के 2 बच्चे बेटी नयनतारा और बेटा अर्जुन हैं।

Image credits: social media
Hindi

अनंत अंबानी की छोटी बुआ दीप्ति भी अमीरी में किसी से कम नहीं

वहीं अनंत अंबानी की छोटी बुआ दीप्ति की शादी दत्तराज सालगांवकर से हुई है। दत्तराज का रियल एस्टेट और फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट का बिजनेस है।

Image credits: social media
Hindi

दीप्ति सालगांवकर बेटी इशिता और बेटे विक्रम की मां

दत्तराज सालगांवकर गोवा में रहते हैं, जहां वो कई प्रतिष्ठित संस्थानों और संगठनों में लीडरशिप पोजिशन पर हैं। उनके दो बच्चे बेटी इशिता और बेटा विक्रम हैं।

Image Credits: Social media