700 से कम होगा CIBIL स्कोर तो क्या मिल जाएगा Car Loan?
Business News Mar 13 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
कार लोन के लिए कितना सिबिल स्कोर होना चाहिए
कार लोन देने वाली पॉलिसी कितने सिबिल स्कोर पर लोन देगी, यह उस पर निर्भर करता है। सिबिल स्कोर के अलावा इनकम, कर्ज, जॉब और डाउन पेमेंट के अनुसार, कार लोन और ब्याज तय होता है।
Image credits: freepik
Hindi
क्या कार लोन के लिए कम सिबिल स्कोर चलेगा
सभी कंपनियां कार लोन देने के लिए अलग-अलग नियम फॉलो करती हैं। दूसरे फैक्टर्स को इग्नोर कर दिया जाए तो लोन देने वाली ज्यादातर संस्थाएं 700 से ज्यादा सिबिल स्कोर को बेहतर मानती हैं।
Image credits: freepik
Hindi
700+ सिबिल स्कोर क्यों अच्छा
700 से ज्यादा सिबिल स्कोर होने का मतलब होता है कि लोन लेने वाला उसे चुकाने की इच्छा रखता है। सिबिल स्कोर किसी के लोन चुकाने की हिस्ट्री पर ही बनता है। इसलिए इसे अच्छा माना जाता है।
Image credits: freepik
Hindi
क्या सिबिल स्कोर से ब्याज तय होती है
कंपनियां ब्याज दर अपने हिसाब से तय करती हैं। अगर सिबिल या क्रेडिट स्कोर ज्यादा है तो उसे कम ब्याज दर पर लोन मिलता है। कम सिबिल पर ज्यादा ब्याज बैंक या कंपनियां लेती हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
क्या 700 कम सिबिल स्कोर पर कार लोन मिल जाएगा
अगर आप कार लोन लेने जा रहे हैं और आपका क्रेडिट या सिबिल स्कोर 700 से कम है, तब भी आपको कार लोन आसानी से मिल सकता है लेकिन तब ब्याज ज्यादा चुकानी होगी और शर्तें भी कड़ी होंगी।
Image credits: Freepik
Hindi
सिबिल स्कोर अच्छा करने के लिए क्या करें
कम सिबिल स्कोर पर लोन लेना मुश्किल हो जाता है। ज्यादा कम सिबिल स्कोर होने पर तो लोन ही नहीं मिलता है। ऐसे में जिस वजह से सिबिल स्कोर खराब हुआ है, उसे सुधारने पर ध्यान देना चाहिए।
Image credits: freepik
Hindi
सिबिल स्कोर सुधारने क्या-क्या करना चाहिए
सिबिल ठीक करने के लिए समय पर लोन की EMI चुकाएं। आउटस्टैंडिंग कर्ज को कम करने की कोशिश करें। क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो को सुधारें। इससे सिबिल स्कोर अच्छा होगा।