Hindi

शाहरुख ने दी CAR तो सलमान ने हार, जानें Ambani बहू को किसने क्या दिया

Hindi

जामनगर में 3 दिन तक चली अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी

मुकेश-नीता अंबानी के बेटे अनंत की प्री-वेडिंग 1-3 मार्च के बीच जामनगर में हुई। इसमें बॉलीवुड के अलावा कई विदेशी मेहमान भी शामिल हुए।

Image credits: instagram
Hindi

अंबानी की होनेवाली बहू को प्री-वेडिंग में मिले कई कीमती तोहफे

इस दौरान मुकेश अंबानी की होनेवाली बहू को कई महंगे तोहफे भी मिले हैं। जानते हैं शाहरुख से सलमान तक राधिका मर्चेंट को आखिर किसने क्या दिया।

Image credits: Instagram
Hindi

शाहरुख खान ने राधिका को गिफ्ट की लग्जरी CAR

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान ने अंबानी की बहू राधिका को गिफ्ट में करोड़ों की लग्जरी कार दी है। बता दें कि राधिका मर्चेंट शाहरुख को प्यार से अंकल बुलाती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

राधिका-अनंत को शाहरुख ने गिफ्ट की मर्सडीज बेंज 300 SLR

शाहरुख ने राधिका-अनंत को मर्सडीज बेंज 300 SLR कार गिफ्ट की है, जिसकी जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।

Image credits: Instagram
Hindi

जानें सलमान खान ने मुकेश अंबानी की बहू को क्या गिफ्ट किया

रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान ने अनंत अंबानी को जहां कीमती घड़ी गिफ्ट की है, वहीं राधिका मर्चेंट को तोहफे में हीरे के सुंदर झुमके दिए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कियारा आडवाणी ने राधिका को दी हीरे जड़ी लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां

वहीं, कियारा आडवाणी ने अंबानी की बहू राधिका मर्चेंट और अनंत को गोल्ड प्लेटेड हीरे से जड़ी हुई लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां दी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कैटरीना कैफ-विक्की कौशल ने दिया हीरों का हार

इसके अलावा कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अंबानी की बहू को हीरे का हार और ब्रेसलेट गिफ्ट किया है।

Image credits: instagram
Hindi

दीपिका-रणवीर ने अंबानी बहू को तोहफे में दी कीमती घड़ी

वहीं, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने राधिका-अनंत को तोहफे में 1 करोड़ रुपए कीमत की घड़ियां गिफ्ट की हैं।

Image credits: instagram

फ्री आधार अपडेट करने की डेट बढ़ी, जानें किस तारीख तक उठा सकेंगे फायदा

Top Losers: शेयर बाजार में तेजी, फिर भी इन 10 Stock ने डुबोई लुटिया

ETF से करें गोल्ड में निवेश, जीरो रिस्क-हाई रिटर्न, गजब हैं फायदे

देश को मिलीं 10 नई वंदे भारत, जानें किन-किन शहर को मिली यह सौगात