शाहरुख ने दी CAR तो सलमान ने हार, जानें Ambani बहू को किसने क्या दिया
Business News Mar 13 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:instagram
Hindi
जामनगर में 3 दिन तक चली अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी
मुकेश-नीता अंबानी के बेटे अनंत की प्री-वेडिंग 1-3 मार्च के बीच जामनगर में हुई। इसमें बॉलीवुड के अलावा कई विदेशी मेहमान भी शामिल हुए।
Image credits: instagram
Hindi
अंबानी की होनेवाली बहू को प्री-वेडिंग में मिले कई कीमती तोहफे
इस दौरान मुकेश अंबानी की होनेवाली बहू को कई महंगे तोहफे भी मिले हैं। जानते हैं शाहरुख से सलमान तक राधिका मर्चेंट को आखिर किसने क्या दिया।
Image credits: Instagram
Hindi
शाहरुख खान ने राधिका को गिफ्ट की लग्जरी CAR
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान ने अंबानी की बहू राधिका को गिफ्ट में करोड़ों की लग्जरी कार दी है। बता दें कि राधिका मर्चेंट शाहरुख को प्यार से अंकल बुलाती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
राधिका-अनंत को शाहरुख ने गिफ्ट की मर्सडीज बेंज 300 SLR
शाहरुख ने राधिका-अनंत को मर्सडीज बेंज 300 SLR कार गिफ्ट की है, जिसकी जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।
Image credits: Instagram
Hindi
जानें सलमान खान ने मुकेश अंबानी की बहू को क्या गिफ्ट किया
रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान ने अनंत अंबानी को जहां कीमती घड़ी गिफ्ट की है, वहीं राधिका मर्चेंट को तोहफे में हीरे के सुंदर झुमके दिए हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कियारा आडवाणी ने राधिका को दी हीरे जड़ी लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां
वहीं, कियारा आडवाणी ने अंबानी की बहू राधिका मर्चेंट और अनंत को गोल्ड प्लेटेड हीरे से जड़ी हुई लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां दी हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कैटरीना कैफ-विक्की कौशल ने दिया हीरों का हार
इसके अलावा कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अंबानी की बहू को हीरे का हार और ब्रेसलेट गिफ्ट किया है।
Image credits: instagram
Hindi
दीपिका-रणवीर ने अंबानी बहू को तोहफे में दी कीमती घड़ी
वहीं, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने राधिका-अनंत को तोहफे में 1 करोड़ रुपए कीमत की घड़ियां गिफ्ट की हैं।