Hindi

कंगाल पाकिस्तान का 'अंबानी' है ये शख्स, जानें कितनी संपत्ति का मालिक?

Hindi

कंगाल पाकिस्तान के बिजनेस टायकून

बदहाली के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान में एक शख्स ऐसा है, जिसे वहां का 'अंबानी' कहते हैं। इस शख्स का नाम मियां मुहम्मद मंशा है।

Image credits: Social media
Hindi

पाकिस्तान के टॉप बिजनेसमैन हैं मियां मुहम्मद मंशा

कंगाल पाकिस्तान में मियां मुहम्मद मंशा आशा की किरण से कम नहीं हैं। मियां मुहम्मद मंशा पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स और टॉप बिजनेसमैन हैं।

Image credits: Social media
Hindi

पाकिस्तान के 'अंबानी' कहलाते हैं मियां मुहम्मद मंशा

जिस तरह भारत में धनी लोगों में सबसे पहले अंबानी को याद किया जाता है, उसी तरह पाकिस्तान में मियां मुहम्मद मंशा हैं। उन्हें पाकिस्तान का 'अंबानी' कहा जाता है।

Image credits: Social media
Hindi

76 साल के हैं मियां मुहम्मद मंशा

पाकिस्तान के बिजनेस टाइकून मियां मुहम्मद का जन्म 22 दिसंबर, 1947 को चिनिओट, पाकिस्तान में हुआ था। उनका परिवार काफी पहले से कपड़ा उद्योग से जुड़ा था।

Image credits: Social media
Hindi

पाकिस्तान में निशात ग्रुप के मालिक हैं मियां मुहम्मद मंशा

मियां मुहम्मद ने लंदन से ग्रेजुएशन की और फिलहाल निशात टेक्सटाइल्स मिल्स के मालिक हैं। निशात ग्रुप पाकिस्तान में सबसे बड़े और सबसे सफल व्यापारिक समूहों में से एक है।

Image credits: Social media
Hindi

कपड़ा मिल्स के अलावा कई क्षेत्रों में है निशात ग्रुप का बिजनेस

निशात ग्रुप का बिजनेस कपड़ा मिल्स के अलावा और भी कई सेक्टर में हैं। इनमें बैंकिंग, बीमा, सीमेंट और एनर्जी कारोबार शामिल है। निशात ग्रुप पाकिस्तान का सबसे बड़ा टैक्सपेयर है।

Image credits: Social media
Hindi

2005 में पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स बने Mansha

2005 में मियां मुहम्मद मंशा पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स बनकर सामने आए। 2008 में मंशा ने मलेशिया के मेबैंक (Maybank) की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने MCB Bank भी खोला।

Image credits: Social media
Hindi

2010 में Forbes की सूची में शामिल थे मियां मुहम्मद मंशा

फोर्ब्स द्वारा 2010 में जारी की गई दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में मियां मुहम्मद मंशा 937वें नंबर पर थे।

Image credits: Social media
Hindi

5 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं Miya Muhammad Mansha

मियां मुहम्मद मंशा की कुल संपत्ति करीब 5 बिलियन डॉलर है। हालांकि, भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की तुलना में वो काफी पीछे हैं। मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 90 बिलियन डॉलर है।

Image Credits: Social media