Business News

धनतेरस पर खरीद रहे सोना तो लुट मत जाना, इन 10 बातों का रखें ध्यान

Image credits: Getty

Gold Coin हमेशा भरोसेमंद ज्वैलर से ही खरीदें

धनतेरस पर आप सोने का सिक्का खरीद रहे हैं तो इसे ऐसे ज्वैलर से ही खरीदें जिस पर आप भरोसा करते हैं, क्योंकि 24 कैरेट गोल्ड क्वॉइन पर बुलियन और बार की हॉलमार्किंग अनिवार्य नहीं है।

Image credits: Getty

सिर्फ गोल्ड ज्वैलरी के लिए ही हॉलमार्किंग अनिवार्य

सिर्फ गोल्ड ज्वैलरी के लिए ही हॉलमार्किंग मेंडेटरी है। ऐसे में सोने का सिक्का अपने भरोसेमंद ज्वैलर से ही खरीदें, वरना आपको नकली या मिलावटी सामान भी मिल सकता है।

Image credits: Getty

सोने के सिक्के की प्योरिटी चेक करने का कोई तरीका नहीं

सोने के सिक्कों की हॉलमार्किंग नहीं होती इसलिए उनकी प्योरिटी चेक करने का कोई तरीका नहीं है। इसलिए जरूरी है कि भरोसेमंद जूलर से ही सोने के सिक्के खरीदें।

Image credits: Getty

सोने की खरीद का पक्का बिल जरूरी लें

लोग अक्सर GST से बचने के लिए सोने की खरीद का पक्का बिल नहीं लेते हैं। ये बहुत गलत है। आप ज्वैलर से प्रॉपर बिल लीजिए। कुछ पैसे बचाने के चक्कर में ब्लैक मनी उसके खाते में जाएगी।

Image credits: Getty

सोने की खरीदी का बिल नहीं लिया तो होंगी दिक्कतें

इसके अलावा अगर आपने बिल नहीं लिया और कभी खरीदी हुई चीज बदलने जाएंगे तो ज्वैलर इसे एक्सचेंज करने में आनाकानी करेगा।

Image credits: Getty

सीलबंद पैकेजिंग में नहीं है गोल्ड क्वॉइन तो न खरीदें

सोने का सिक्का सीलबंद पैकेजिंग में आता है। अगर इसमें कोई छेड़छाड़ दिखती है तो आप सतर्क हो जाएं और उस सिक्के को खरीदने से बचें। यहां आपके साथ धोखा हो सकता है।

Image credits: Getty

सिर्फ हॉलमार्क वाली गोल्ड ज्वैलरी ही खरीदें

सिर्फ हॉलमार्क वाली ज्वैलरी ही खरीदें। जिस ज्वैलरी पर हॉलमार्क होता है, उसकी शुद्धता की गारंटी है। अगर आप हॉलमार्क वाली ज्वैलरी खरीदते हैं तो ये तय है कि आपका सोना शुद्ध है।

Image credits: Getty

मेकिंग चार्ज को लेकर मोलभाव जरूर करें

ज्वैलर से मेकिंग चार्ज को लेकर मोलभाव जरूर करें। ऐसा इसलिए क्योंकि अधिकतर ज्वैलर मोलभाव करने के बाद कीमत कम कर देते हैं।

Image credits: Getty

ज्वैलरी कॉस्ट में करीब 30% तक हिस्सा तो सिर्फ मेकिंग चार्ज

ज्वैलरी कॉस्ट में करीब 30% तक हिस्सा तो सिर्फ मेकिंग चार्ज ही होता है, जिसका फायदा सीधे ज्वैलर्स को मिलता है। मेकिंग चार्ज पर मोलभाव कर आप कीमत कम करा सकते हैं।

Image credits: Getty

Gold का वजन ध्यान से चेक करें

सोना खरीदते समय ध्यान से गोल्ड का वजन जरूर चेक करें। अगर वजन में थोड़ा सा भी हेरफेर हो जाता है तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है।

Image credits: Getty