दक्षिण कोरिया में जब कर्मचारी रोबोट के सेंसर ऑपरेशन को चेक कर रहा था, उसी वक्त हादसा हो गया। रोबोट डिब्बे और इंसान में फर्क नहीं कर सका।
दरअसल, रोबोटिक आर्म को कुछ डिब्बे उठाकर एक पैनल पर रखने थे, लेकिन उसने डिब्बे की जगह एक इंसान को ही पकड़ लिया।
रोबोटिक आर्म ने कर्मचारी को डिब्बा समझकर पकड़ लिया और ऑटोमैटिक पैनल की तरफ धकेल दिया।
इससे कर्मचारी का चेहरा और छाती बुरी तरह कुचल गई। उसे फौरन अस्पताल में एडमिट कराया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोबोट के सेंसर में कुछ खराबी आ गई थी, जिसके चलते इसकी टेस्टिंग 8 नवंबर को की गई। लेकिन टेस्टिंग के दौरान ही ये हादसा हो गया।
बता दें कि 2022 में रूस में हुए एक चेस टूर्नामेंट के दौरान रोबोट ने 7 साल के क्रिस्टोफर की उंगली तोड़ दी थी। इसका एक वीडियो भी सामने आया था।
क्रिस्टोफर रोबोट के चाल चलने से पहले अपनी चाल चल रहे थे। तभी उनकी उंगली रोबोट के हाथ में फंस गई। कुछ लोग उंगली को रोबोट से छुड़ाने की कोशिश करते हैं, लेकिन तब तक उंगली तोड़ दी।