Business News

रोबोट ने ले ली शख्स की जान, जानें कहां और कैसे हुआ हादसा

Image credits: Wikipedia

डिब्बे और इंसान में फर्क नहीं कर सका रोबोट

दक्षिण कोरिया में जब कर्मचारी रोबोट के सेंसर ऑपरेशन को चेक कर रहा था, उसी वक्त हादसा हो गया। रोबोट डिब्बे और इंसान में फर्क नहीं कर सका।

Image credits: Wikipedia

रोबोटिक आर्म को कुछ डिब्बे उठाकर पैनल पर रखने थे

दरअसल, रोबोटिक आर्म को कुछ डिब्बे उठाकर एक पैनल पर रखने थे, लेकिन उसने डिब्बे की जगह एक इंसान को ही पकड़ लिया।

Image credits: Getty

लेकिन रोबोट ने कर्मचारी को ही डिब्बा समझकर पकड़ लिया

रोबोटिक आर्म ने कर्मचारी को डिब्बा समझकर पकड़ लिया और ऑटोमैटिक पैनल की तरफ धकेल दिया।

Image credits: Wikipedia

हादसे में कर्मचारी का चेहरा और छाती बुरी तरह कुचल गई

इससे कर्मचारी का चेहरा और छाती बुरी तरह कुचल गई। उसे फौरन अस्पताल में एडमिट कराया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।

Image credits: Wikipedia

रोबोट के सेंसर में खराबी की वजह से हुआ हादसा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोबोट के सेंसर में कुछ खराबी आ गई थी, जिसके चलते इसकी टेस्टिंग 8 नवंबर को की गई। लेकिन टेस्टिंग के दौरान ही ये हादसा हो गया।

Image credits: Getty

रूस में रोबोट ने तोड़ दी थी एक बच्चे की उंगली

बता दें कि 2022 में रूस में हुए एक चेस टूर्नामेंट के दौरान रोबोट ने 7 साल के क्रिस्टोफर की उंगली तोड़ दी थी। इसका एक वीडियो भी सामने आया था।

Image credits: Wikipedia

पास खड़े लोगों ने की बचाने की कोशिश, लेकिन..

क्रिस्टोफर रोबोट के चाल चलने से पहले अपनी चाल चल रहे थे। तभी उनकी उंगली रोबोट के हाथ में फंस गई। कुछ लोग उंगली को रोबोट से छुड़ाने की कोशिश करते हैं, लेकिन तब तक उंगली तोड़ दी।

Image credits: Wikipedia