3 घंटे रोज मोबाइल चलाकर मंथली ₹60,000 कमाएं, ऐसे करें शुरू
Business News May 10 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Gemini
Hindi
1. माइक्रो टास्किंग ऐप्स
ऐसे बहुत से प्लेटफॉर्म हैं जो छोटे-छोटे काम के बदले पैसे देते हैं। Amazon Mechanical Turk, Clickworker प्लेटफॉर्म पर फोटो टैगिंग, रिव्यू देकर, सर्वे से 300-500 डेली कमा सकते हैं।
Image credits: ChatGPT
Hindi
2. कंटेंट क्रिएशन से कमाई
आप शॉर्ट वीडियो, इंस्टाग्राम रील्स या यूट्यूब शॉर्ट्स बना सकते हैं तो ब्रांड्स आपको Pay करेंगे। Canva, CapCut, InShot से शुरुआत में 5K–10K या वायरल कंटेंट से ज्यादा कमा सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
3. एफिलिएट मार्केटिंग
आप किसी प्रोडक्ट का लिंक शेयर करते हैं और लोग उसे खरीदते हैं तो कमीशन मिलता है। Amazon Associates, Meesho, EarnKaro से ₹10k से ₹60k तक कमा सकते हैं। यह ट्रैफिक पर डिपेंड करता है।
Image credits: Getty
Hindi
4. ऑनलाइन ट्यूटरिंग या कोचिंग
अगर किसी सब्जेक्ट पर आपकी पकड़ है। मैथ, इंग्लिश, कोडिंग या GK, तो आप बच्चों को मोबाइल से पढ़ा सकते हैं। इसमें ₹300–₹1000 प्रति घंटे कमा सकते हैं। रिकॉर्डेड क्लासेस भी बेच सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
कैसे शुरू करें
एक स्किल या प्लेटफॉर्म सेलेक्ट करें, जहां आप कंफर्टेबल हों। रिसर्च और सीखना शुरू करें। YouTube पर फ्री गाइड ले सकते हैं। डेली 3 घंटे फोकस से कामकर कंसिस्टेंसी से पैसे कमा सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
इन चीजों से होगी अच्छी कमाई
कंटेंट की क्वालिटी, नेटवर्क और फोकस। एक प्लेटफॉर्म पर एक्सपर्ट बनकर, बड़ा नेटवर्क बनाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
कितना इंवेस्ट करना होगा
₹5000 से कम में शुरुआत कर सकते हैं। इंटरनेट और स्मार्टफोन ही चाहिए। कोई ऑफिस, टीम या भारी खर्च नहीं चाहिए। सही गाइडेंस और मेहनत से कुछ महीनों में ₹50,000 से ज्यादा कमाई कर सकते हैं