संदीप माहेश्वरी का आरोप है कि विवेक बिंद्रा अपने साथ जुड़ने वाले लोगों से कहते हैं-अगर लोगों को लगता है उनके साथ कुछ गलत हुआ है तो वो पूरा पैसा लौटा देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा।
संदीप माहेश्वरी का आरोप है कि विवेक बिन्द्रा की वजह से कई लोग अपना पैसा वापस पाने के लिए यहां-वहां भटक रहे हैं। ऐसे में अब संदीप माहेश्वरी उन लोगों की मदद करना चाहते हैं।
संदीप माहेश्वरी के यूट्यूब चैनल पर 28.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं, जबकि विवेक बिंद्रा के चैनल पर 21.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, संदीप माहेश्वरी के पास करीब 4 मिलियन डॉलर (33 करोड़ रुपये) की संपत्ति है। उनकी प्रॉपर्टी में जमीन और घर भी शामिल है।
संदीप माहेश्वरी का घर दिल्ली में है। साथ ही पीतमपुरा इलाके में एक ऑफिस भी है। संदीप माहेश्वरी हर महीने 30 से 50 लाख रुपये कमाते हैं। वहीं, उनकी सालाना कमाई करीब 3-4 करोड़ रुपये है।
संदीप माहेश्वरी यूट्यूबर के साथ ही Imagesbazaar.com के फाउंडर और CEO हैं। उनकी साइट की एक-एक फोटो हजारों रुपए में बिकती है।
वहीं, मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिन्द्रा Bada business Pvt. Ltd. के फाउंडर हैं। वे अपने बिजनेस के जरिए लोगों को मार्केटिंग और बिजनेस की नई-नई टेक्नीक सिखाते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवेक बिंद्रा की कुल संपत्ति करीब 11 मिलियन डॉलर यानी 90 करोड़ रुपये के आसपास है। विवेक बिंद्रा हर महीने करीब 40 से 50 लाख रुपये कमाते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवेक बिन्द्रा की एनुअल इनकम 7-9 करोड़ रुपये है। विवेक बिंद्रा भी दिल्ली के हैं, जहां उनके पास आलीशान घर है। उनके पास मुंबई और नोएडा में प्रॉपर्टी है।