Business News

7500 करोड़ के क्रूज पर अनंत-राधिका प्री-वेडिंग, 5 स्टार होटल भी फेल

Image credits: instagram

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चंट की दूसरी प्री-वेडिंग सेरेमनी 28 मई से 30 मई तक है। पूरा सेलिब्रेशन इटली और फ्रांस तक क्रूज पर होगा।

Image credits: instagram

अनंत-राधिका 2nd प्री-वेडिंग

अनंत-राधिका सेकेंड प्री-वेडिंग सेरेमनी 'सेलिब्रिटी एसेंट' क्रूज पर होगा। ये 28 मई को इटली के पालेर्मो पोर्ट से निकलेगा और 4380KM सफर बाद सदर्न फ्रांस पहुंचेगा।

Image credits: Instagram

अनंत-राधिका प्री-वेडिंग क्रूज की खासियत

रिपोर्ट्स के अनुसार, ये क्रूज 5 स्टार सुविधाओं से लैस है। जिसकी कैपसिटी प्री-वेडिंग 3279 है। प्री-वेडिंग में 800 गेस्ट आएंगे। क्रूज की व्यवस्था यूरोपियन टूर ऑपरेटर कंपनी संभालेगी।

Image credits: our own

अनंत-राधिका क्रूज की कीमत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस क्रूज पर अनंत-राधिका की सेकेंड प्री-वेडिंग होने जा रही है, उसकी कीमत 900 मिलियन डॉलर यानी करीब 7475 करोड़ यानी करीब 7500 करोड़ रुपए है। वजन 1 लाख 40 टन है

Image credits: Our own

अनंत-राधिका प्री-वेडिंग क्रूज की सुविधाएं

रिपोर्ट्स के अनुसार, 17 डेक वाले क्रूज में सनसेट बार, पूल, रिजॉर्ट, 15 रेस्टोरेंट,कैफै, 12 बार, लॉन्ज, 1 लैप पूल, 2 हॉट टब, वॉकिंग-जॉगिंग ट्रैक 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं हैं।

Image credits: Instagram

12 विमान से इटली पहुंचेंगे गेस्ट

अनंत-राधिका की दूसरी प्री-वेडिंग वाला क्रूज 28 मई को इटली के पालेर्मो पोर्ट से निकलेगा। दुनियाभर के मेहमान इसमें शामिल होने 12 विमानों से इटली पहुंचेंगे। उनका लंच भी यहीं होगा।

Image credits: instagram

पहली प्री-वेडिंग सेरेमनी

अनंत-राधिका की पहली प्री-वेडिंग सेरेमनी इसी साल 1 मार्च से 3 मार्च तक हुई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस इवेंट पर मुकेश अंबानी ने 1,250 करोड़ रुपए खर्च किए थे।

Image credits: Instagram