Hindi

7500 करोड़ के क्रूज पर अनंत-राधिका प्री-वेडिंग, 5 स्टार होटल भी फेल

Hindi

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चंट की दूसरी प्री-वेडिंग सेरेमनी 28 मई से 30 मई तक है। पूरा सेलिब्रेशन इटली और फ्रांस तक क्रूज पर होगा।

Image credits: instagram
Hindi

अनंत-राधिका 2nd प्री-वेडिंग

अनंत-राधिका सेकेंड प्री-वेडिंग सेरेमनी 'सेलिब्रिटी एसेंट' क्रूज पर होगा। ये 28 मई को इटली के पालेर्मो पोर्ट से निकलेगा और 4380KM सफर बाद सदर्न फ्रांस पहुंचेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

अनंत-राधिका प्री-वेडिंग क्रूज की खासियत

रिपोर्ट्स के अनुसार, ये क्रूज 5 स्टार सुविधाओं से लैस है। जिसकी कैपसिटी प्री-वेडिंग 3279 है। प्री-वेडिंग में 800 गेस्ट आएंगे। क्रूज की व्यवस्था यूरोपियन टूर ऑपरेटर कंपनी संभालेगी।

Image credits: our own
Hindi

अनंत-राधिका क्रूज की कीमत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस क्रूज पर अनंत-राधिका की सेकेंड प्री-वेडिंग होने जा रही है, उसकी कीमत 900 मिलियन डॉलर यानी करीब 7475 करोड़ यानी करीब 7500 करोड़ रुपए है। वजन 1 लाख 40 टन है

Image credits: Our own
Hindi

अनंत-राधिका प्री-वेडिंग क्रूज की सुविधाएं

रिपोर्ट्स के अनुसार, 17 डेक वाले क्रूज में सनसेट बार, पूल, रिजॉर्ट, 15 रेस्टोरेंट,कैफै, 12 बार, लॉन्ज, 1 लैप पूल, 2 हॉट टब, वॉकिंग-जॉगिंग ट्रैक 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

12 विमान से इटली पहुंचेंगे गेस्ट

अनंत-राधिका की दूसरी प्री-वेडिंग वाला क्रूज 28 मई को इटली के पालेर्मो पोर्ट से निकलेगा। दुनियाभर के मेहमान इसमें शामिल होने 12 विमानों से इटली पहुंचेंगे। उनका लंच भी यहीं होगा।

Image credits: instagram
Hindi

पहली प्री-वेडिंग सेरेमनी

अनंत-राधिका की पहली प्री-वेडिंग सेरेमनी इसी साल 1 मार्च से 3 मार्च तक हुई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस इवेंट पर मुकेश अंबानी ने 1,250 करोड़ रुपए खर्च किए थे।

Image credits: Instagram

Sensex-Nifty का जोश हाई, नए रिकॉर्ड की ओर शेयर बाजार

दिल्ली से लेकर बनारस तक...आज बदल गया सोने का भाव, जानिए लेटेस्ट रेट्स

आपके पास हैं ये 10 शेयर तो इस हफ्ते भर जाएगी जेब, जानें क्यों

भारत की 10 सबसे बड़ी कंपनियां, सिर्फ 4 की कीमत 50 लाख Cr से ज्यादा