Hindi

बेटे की शादी में मेहमानों को अनोखा गिफ्ट देंगे अंबानी,कीमत करोड़ों में

Hindi

अनंत-राधिका की ग्रैंड वेडिंग

मुकेश-नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी (Anant-Radhika Wedding) शुक्रवार 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होने जा रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

कितने दिनों तक सेलिब्रेशन

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का फंक्शन तीन दिनों तक चलेगा। इसमें देश-दुनिया के कई VVIP गेस्ट शामिल हो रहे हैं। सभी को अंबानी खास रिटर्न गिफ्ट देने वाले हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गेस्ट को क्या गिफ्ट देंगे अंबानी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंबानी शादी में आने वाले अपने VVIP गेस्ट को करोड़ों की घड़ी गिफ्ट कर सकते हैं। इसकी जिम्मेदारी स्वदेश ऑर्गनाइजेशन संभाल रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनंत-राधिका की शादी के मेहमानों को ये तोहफा

मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में आने वाले बाकी मेहमानों को बनारस, कश्मीर और राजकोट से खास तोहफा बनवाए गए हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

अंबानी के गेस्ट के गिफ्ट कहां बन रहे हैं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत-राधिका की शादी में जो भी गेस्ट आएंगे उन्हें जो रिटर्न गिफ्ट दिया जाएगा, उसे अलग-अलग राज्यों में तैयार किया गया है।

Image credits: Freepik
Hindi

महिला मेहमानों को अंबानी क्या गिफ्ट देंगे

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 4 महीने पहले ही विमल मजीठिया को साड़ी और दुपट्टा बनाने का ऑर्डर दे दिया गया था। वहां से 876 साड़ियां-दुपट्टे बनाकर भेज भी दिए गए हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

बनारस से मंगवाए गए ये गिफ्ट्स

अनंत-राधिका की शादी में मेहमानों के लिए बनारसी फैब्रिक बैग और रियल जरी से तैयार जंगली ट्रेंड की साड़ी मंगवाई गई हैं। करीमनगर के कारीगरों ने चांदी की नक्कासी वाले गिफ्ट दिए जाएंगे।

Image credits: Freepik

काशी का चटपटा चाट, मद्रास कैफे की कॉफी...अंबानी की शादी में 2500 पकवान

Gold Price Today : 10 बड़े शहरों में आज 22, 24 कैरेट सोने का भाव

पहली बार साफ दिखा दीपिका का बेबी बंप, Ambani के संगीत में यूं आईं नजर

Ambani के लिए क्यों इतनी लकी है बड़ी बहू, वजह जन्म से जुड़ी 1 खास चीज