Business News

जब प्यार की खातिर मुकेश अंबानी ने खटारा बस में खाए धक्के,कैसे जीता दिल

Image credits: Getty

67 साल के हुए मुकेश अंबानी

देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी 67 साल के हो गए हैं। 19 अप्रैल, 1957 को पैदा हुए मुकेश की शादी 8 मार्च, 1985 को नीता से हुई।

Image credits: Getty

बेहद इंट्रेस्टिंग है मुकेश-नीता अंबानी की लव स्टोरी

मुकेश और नीता अंबानी की लव स्टोरी बेहद इंटरेस्टिंग है। यहां तक कि अपने प्यार को साबित करने के लिए मुकेश अंबानी ने अपनी लग्जरी कार को छोड़ मुंबई की खटारा बस में भी सफर किया था।

Image credits: Getty

मुकेश अंबानी की सादगी पर फिदा हुई थीं नीता

मुकेश अंबानी की इसी सादगी को देखकर नीता इम्प्रेस हुईं और मुकेश को लेकर उनके दिल में प्यार बढ़ता गया। फाइनली दोनों ने अपने पेरेंट्स से बात करके शादी का फैसला किया।

Image credits: Getty

नीता को बहू के तौर पर सबसे पहले धीरुभाई ने किया था पसंद

बता दें कि नीता को बहू को रूप में सबसे पहले मुकेश के पिता धीरुभाई अंबानी ने पसंद किया था। उन्हें नीता का डांस बहुत अच्छा लगा था।

Image credits: Social media

नीता के डांस से इम्प्रेस हुए थे धीरुभाई अंबानी

नीता के डांस से इम्प्रेस होकर धीरूभाई अंबानी ने उन्हें फोन लगाया लेकिन नीता ने रांग नंबर कह फोन काट दिया। फिर नीता के पिता ने फोन उठाया और कहा- धीरुभाई हैं, विनम्रता से बात करना।

Image credits: Social media

धीरुभाई ने नीता को अपने ऑफिस में किया इनवाइट

इसके बाद नीता ने फोन लिया और कहा-जय श्री कृष्ण। दूसरी तरफ से धीरुभाई बोले- मैं आपको अपने ऑफिस में आने का न्योता दे रहा हूं। पहले तो नीता घबराईं लेकिन बाद में उनसे मिलने पहुंचीं।

Image credits: Social media

धीरूभाई बोले- क्या तुम मेरे लड़के से मिलना चाहोगी

ऑफिस में धीरूभाई ने नीता से पूछा- क्या तुम मेरे लड़के मुकेश से मिलना चाहोगी। इस पर नीता के पापा ने हां कह दी। इसके बाद नीता पहली बार मुकेश से उनके घर पर मिलीं।

Image credits: Social media

मुकेश अंबानी से कई मुलाकातों के बाद भी सहज नहीं थीं नीता

नीता अंबानी के मुताबिक, मुकेश से कई मुलाकात के बाद भी वो सहज महसूस नहीं करती थीं। एक बार दोनों कार से पेडर रोड से निकले। उस वक्त शाम के 7 बज रहे थे और ट्रैफिक ज्यादा था।

Image credits: Getty

जब मुकेश ने फिल्मी अंदाज में नीता को किया प्रपोज

मुकेश की कार एक सिग्नल पर रुकी और तभी मुकेश ने फिल्मी अंदाज में नीता से पूछा- क्या तुम मुझसे शादी करोगी? नीता शरमा गईं और चेहरा नीचे कर मुकेश से गाड़ी चलाने को कहा।

Image credits: Getty

मुकेश बोले- जब तक तुम जवाब नहीं दोगी, गाड़ी नहीं बढ़ेगी

थोड़ी देर बाद सिग्नल खुला तो पीछे से गाड़ियां हॉर्न बजाने लगीं। हालांकि मुकेश अंबानी ने कहा- जब तक तुम जवाब नहीं दोगी, तब तक मैं गाड़ी आगे नहीं बढ़ाऊंगा।

Image credits: Getty

जब नीता ने मुकेश से कहा- प्यार करते हो तो बस में चलो

नीता ने किसी तरह हां तो कह दी, लेकिन थोड़ी दूरी पर गाड़ी रुकवाई और मुकेश को बाहर निकलने कहा। नीता बोलीं- आप अमीर हैं, मैं गरीब। आप वाकई मुझसे प्यार करते हैं तो मेरे साथ बस में चलो।

Image credits: Social media

फिर लग्जरी कार छोड़ नीता के साथ खटारा बस में चल पड़े मुकेश

ये सुनकर मुकेश अंबानी ने फौरन हां कर दी और दोनों कार छोड़कर बस से जुहू बीच तक साथ गए। मुकेश की सादगी देख नीता बेहद इंप्रेस हुईं और मुकेश के प्रति उनके दिल में प्यार और बढ़ गया।

Image credits: Social media

8 मार्च, 1985 को हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए मुकेश-नीता

अगले दिन मुकेश ने पिता धीरुभाई से शादी की बात की। इसके बाद 8 मार्च, 1985 को नीता और मुकेश अंबानी हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए।

Image credits: Social media