देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी 67 साल के हो गए हैं। 19 अप्रैल, 1957 को पैदा हुए मुकेश की शादी 8 मार्च, 1985 को नीता से हुई।
मुकेश और नीता अंबानी की लव स्टोरी बेहद इंटरेस्टिंग है। यहां तक कि अपने प्यार को साबित करने के लिए मुकेश अंबानी ने अपनी लग्जरी कार को छोड़ मुंबई की खटारा बस में भी सफर किया था।
मुकेश अंबानी की इसी सादगी को देखकर नीता इम्प्रेस हुईं और मुकेश को लेकर उनके दिल में प्यार बढ़ता गया। फाइनली दोनों ने अपने पेरेंट्स से बात करके शादी का फैसला किया।
बता दें कि नीता को बहू को रूप में सबसे पहले मुकेश के पिता धीरुभाई अंबानी ने पसंद किया था। उन्हें नीता का डांस बहुत अच्छा लगा था।
नीता के डांस से इम्प्रेस होकर धीरूभाई अंबानी ने उन्हें फोन लगाया लेकिन नीता ने रांग नंबर कह फोन काट दिया। फिर नीता के पिता ने फोन उठाया और कहा- धीरुभाई हैं, विनम्रता से बात करना।
इसके बाद नीता ने फोन लिया और कहा-जय श्री कृष्ण। दूसरी तरफ से धीरुभाई बोले- मैं आपको अपने ऑफिस में आने का न्योता दे रहा हूं। पहले तो नीता घबराईं लेकिन बाद में उनसे मिलने पहुंचीं।
ऑफिस में धीरूभाई ने नीता से पूछा- क्या तुम मेरे लड़के मुकेश से मिलना चाहोगी। इस पर नीता के पापा ने हां कह दी। इसके बाद नीता पहली बार मुकेश से उनके घर पर मिलीं।
नीता अंबानी के मुताबिक, मुकेश से कई मुलाकात के बाद भी वो सहज महसूस नहीं करती थीं। एक बार दोनों कार से पेडर रोड से निकले। उस वक्त शाम के 7 बज रहे थे और ट्रैफिक ज्यादा था।
मुकेश की कार एक सिग्नल पर रुकी और तभी मुकेश ने फिल्मी अंदाज में नीता से पूछा- क्या तुम मुझसे शादी करोगी? नीता शरमा गईं और चेहरा नीचे कर मुकेश से गाड़ी चलाने को कहा।
थोड़ी देर बाद सिग्नल खुला तो पीछे से गाड़ियां हॉर्न बजाने लगीं। हालांकि मुकेश अंबानी ने कहा- जब तक तुम जवाब नहीं दोगी, तब तक मैं गाड़ी आगे नहीं बढ़ाऊंगा।
नीता ने किसी तरह हां तो कह दी, लेकिन थोड़ी दूरी पर गाड़ी रुकवाई और मुकेश को बाहर निकलने कहा। नीता बोलीं- आप अमीर हैं, मैं गरीब। आप वाकई मुझसे प्यार करते हैं तो मेरे साथ बस में चलो।
ये सुनकर मुकेश अंबानी ने फौरन हां कर दी और दोनों कार छोड़कर बस से जुहू बीच तक साथ गए। मुकेश की सादगी देख नीता बेहद इंप्रेस हुईं और मुकेश के प्रति उनके दिल में प्यार और बढ़ गया।
अगले दिन मुकेश ने पिता धीरुभाई से शादी की बात की। इसके बाद 8 मार्च, 1985 को नीता और मुकेश अंबानी हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए।