Hindi

10 वजहें जिनसे महंगा हो रहा Gold, जानें 100 दिन में कहां पहुंचे भाव

Hindi

1- जियोपॉलिटिकल टेंशन

रूस-यूक्रेन और इजराइल-हमास जंग के बाद अब एक और युद्ध की संभावना दिख रही है। इजराइल-ईरान जंग को लेकर मिडिल ईस्ट में तनाव बना हुआ है, जिसके चलते सोना महंगा हो रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

2- ग्लोबल सप्लाई चेन के बाधित होने का डर

युद्ध के चलते सबसे बड़ा डर ग्लोबल सप्लाई चेन बाधित होने का रहता है। इससे न सिर्फ आम लोग बल्कि सरकारें भी रिजर्व के रूप में गोल्ड खरीदती हैं। डिमांड बढ़ने से ये महंगा होता है।

Image credits: Getty
Hindi

3- ब्रिटेन का यूरोपियन यूनियन से अलग होना

यूरोपियन यूनियन से अलग होने के बाद ब्रिटेन की मुद्रा पाउंड 3 दशक के निचले स्तर पर है। ऐसे में निवेशक पाउंड को बचाने के लिए सोने में इन्वेस्ट कर रहे हैं। इससे सोना महंगा हो रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

4- इंग्लैंड का सेंट्रल बैंक खरीद रहा सोना

इंग्लैंड के सेंट्रल बैंक 'बैंक ऑफ इंग्लैंड' ने पाउंड में गिरावट को देखते हुए एक बयान में कहा कि लाभ के लिए सुरक्षित संपत्तियों में निवेश करें। इसके चलते लोग सोना खरीद रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

5- पाउंड में गिरावट की वजह से भी बढ़ी सोने की मांग

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल का कहना है कि पाउंड कुछ रिजर्व करंसी में से एक है। ऐसे में संभावना है कि इंग्लैंड का केंद्रीय बैंक आने वाले समय में और ज्यादा सोना खरीदे, जिससे ये महंगा होगा।

Image credits: Getty
Hindi

6- संस्थागत निवेशक भी खरीद रहे Gold

एक्सचेंज ट्रेडेड फंड एसपीडीआर के आकड़ों के मुताबिक पूरी दुनिया के संस्थागत निवेशक इस सोने में निवेश बढ़ा रहे हैं। सोने में निवेश बढ़ने की वजह से इसकी मांग और कीमतें तेज हो रही हैं।

Image credits: Getty
Hindi

7- निवेशक सोने में व्यापार को दे रहे तरजीह

सोने की कीमतों में तेजी की वजह से कई निवेशक इस समय डॉलर/पाउंड की जगह सोने में व्यापार को अहमियत दे रहे हैं। ताकि डॉलर या पाउंड की कीमत में गिरावट के चलते उन्हें घाटा न हो।

Image credits: Getty
Hindi

8- भारत में शादियों के सीजन के चलते बढ़ी गोल्ड डिमांड

भारत में फिलहाल शादियों का सीजन शुरू हो चुका है, जिसकी वजह से सोने की डिमांड में काफी तेजी आई है। मांग बढ़ने की वजह से अभी सोना और महंगा हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

9- भारत में अच्छे मानसून की उम्मीद से भी उछले Gold के दाम

इसके अलावा भारत में इस साल अच्छे मानसून की उम्मीद है। इसके चलते पैदावार बढ़िया रहेगी। अच्छी पैदावार के चलते किसानों को बेहतर मुनाफा होता है, जिसे वो सोने में निवेश करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

10- 75000 रुपए के पार जा सकता है Gold

एक्सपर्ट्स का मानना है कि आनेवाले कुछ महीनों में सोने की कीमत 75000 रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल को भी पार कर सकती हैं।

Image credits: Getty

Elon Musk के भारत आने से इन शेयरों में आएगी जोरदार तेजी, होगी कमाई!

Elon Musk भारत आएंगे, क्या-क्या लाएंगे? 7 पॉइंट्स में जाने स्ट्रैटजी

अब नहीं चलेगी बैकों की मनमानी, RBI ने कर ली सख्त तैयारी

ITR दाखिल करने के लिए क्यों इतना जरूरी Form 16