Business News

अब नहीं चलेगी बैकों की मनमानी, RBI ने कर ली सख्त तैयारी

Image credits: Getty

बदलेगा लोन लेने का तरीका

लोन लेने का तरीका 1 अक्‍टूबर, 2024 से बदल जाएगा। रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों और NBFC को नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि ग्राहक को दिए गए लोन पर अब ज्‍यादा क्लीयरिटी रखनी होगी।

Image credits: X Twitter

बैंकों को क्या करना होगा

लोन देने क्लीयरिटी बैंक की ओर से की-फैक्‍ट स्‍टेटमेंट (KFS) जारी करेंगे। यह लोन की कुल लागत को सिंपल तरीके से कस्टमर्स को बताएगा। नए नियम से लोन लेने पर वास्तविक लागत पता चलेगा।

Image credits: X Twitter

अभी बैंक क्या करते हैं

अभी बैंक लोने लेने पर प्रोसेसिंग फीस और ब्‍याज दर के अलावा कोई भी जानकारी कस्टमर्स को नहीं देते हैं, 1 अक्टूबर से इसी से छुटकारा मिल जाएगा।

Image credits: freepik

जनता को क्या फायदा होगा

RBI की अप्रैल MPC मीटिंग के बाद कहा गया कि बैंकों को अब लोन लेने वाले कस्टमर्स को एनुअलाइज्‍ड पर्सेंटेज रेट (APR) यानी लोन की लागत बताना होगा, इससे कस्टमर्स को लागत का पता चलेगा।

Image credits: freepik

रिजर्व बैंक का मकसद क्या है

ग्राहक को नए नियम से लोन की वास्तविक लागत का पता चल सकेगा। इसका मकसद बैंकिंग प्रक्रिया को ज्यादा पारदर्शी बनाना और कस्टमर्स को सही जानकारी पहुंचाना है।

Image credits: freepik

की-फैक्ट स्टेटमेंट क्या है

बैंक जो KFS जारी करेंगे, उसमें लोन से जुड़ी सभी डिटेल्स दी जाएंगी। इससे ग्राहक आसानी से समझ सकेंगे कि उन्हें यह लोन कितना महंगा पड़ रहा है। बैंक सभी शुल्‍क और चार्जेज इसमें बताएंगे

Image credits: social media

KFS से क्या फायदा होगा

केएफएस में दी जानकारी से अलावा बैंक कोई भी हिडन चार्जेज वसूल नहीं सकेंगे। इसमें ब्‍याज, प्रोसेसिंग फीस जैसे बैंकों की तरफ से ली जा रही सभी फीस-चार्ज बताए जाएंगे।

Image credits: Getty

एनुअलाइज्‍ड पर्सेंटेज रेट क्या है

RBI ने नोटिफिकेशन में कहा कि सभी बैंक लोन लेने वाले कस्टमर्स को एनुअलाइज्‍ड पर्सेंटेज रेट (APR) की जानकारी देंगे। APR का मतलब लोन पर सालाना कितनी लागत आनी है।

Image credits: Getty

APR में क्या-क्या होता है

एपीआर में इंश्‍योरेंस चार्ज, लीगल चार्ज जैसे बैंक की तरफ से से लिए जा रहे अन्‍य फीस जैसी डिटेल्स शामिल है। APR में लोन का पूरा कैलकुलेशन के साथ इसे चुकाने का पीरियड भी दिया रहता है

Image credits: Getty