Hindi

16 दिन में ही Gold ने किया मालामाल, 6 महीने में दिया छप्परफाड़ रिटर्न

Hindi

16 अप्रैल को सोने ने छुआ ऑलटाइम हाई

सोने में निवेश करना इस वक्त सबसे बेहतर ऑप्शन है। 16 अप्रैल को सोने के दाम नई ऊंचाई पर पहुंच गए। 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 73514 रुपए हो गई।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल-ईरान तनाव से सरपट भाग रहा Gold

इजराइल-ईरान टेंशन शुरू होने के बाद सोने की कीमत और तेजी से बढ़ रही हैं। 1 अप्रैल से अब तक यानी पिछले 16 दिन में सोने का भाव 4,550 रुपए बढ़ चुका है।

Image credits: Getty
Hindi

मार्च के आखिर तक 70 हजार के करीब था सोना

ईरान-इजराइल तनाव से पहले यानी 31 मार्च को सोने की कीमत 68,964 रुपए थी। वहीं 16 अप्रैल को ये 73,514 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है।

Image credits: Getty
Hindi

जंग की वजह से तेजी से बढ़ते हैं सोने के दाम

युद्ध के समय सोने के दाम तेजी से बढ़ते हैं। 1990-91 में खाड़ी देशों की जंग के दौरान सोने की कीमतों में तेज उछाल आया था। इसी तरह, 2003 में इराक जंग के दौरान भी कीमतें आसमान पर थीं।

Image credits: Getty
Hindi

सिर्फ 25 दिन में 4000 रुपए महंगा हुआ Gold

इसी तरह, इजराइल-हमास युद्ध 7 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुआ, तब सोने की कीमत 57,000 के आसपास थी। वहीं, 1 नवंबर तक गोल्ड के दाम 61,000 के करीब पहुंच गए थे।

Image credits: Getty
Hindi

6 महीने में 16500 रुपए बढ़ा Gold

बता दें कि इजराइल-हमास जंग की शुरुआत के बाद से अब तक यानी पिछले साढ़े 6 महीने में Gold की कीमत 16,500 रुपए तक बढ़ चुकी हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल-हमास युद्ध से पहले 57000 था सोना

अक्टूबर, 2023 में जंग से पहले सोने के भाव 57000 रुपए प्रति 10 ग्राम थे। वहीं, अप्रैल 2024 में कीमत 73,500 रुपए से ज्यादा हो चुकी है।

Image credits: Getty
Hindi

75000 रुपए तक जा सकता है सोना

एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले कुछ महीनों में सोने की कीमत में और इजाफा होगा और इसके दाम 75 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल को छू सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

3 महीने में Gold ने दिया 16% का रिटर्न

पिछले 3 महीनों के दौरान ही सोना 10,000 रुपए से ज्यादा महंगा हो चुका है। 1 जनवरी को सोना 63,302 रुपए पर था, जो कि अब 73,514 रुपए पहुंच चुका है। यानी सोना 16% का रिटर्न दे चुका है।

Image Credits: Getty