Business News

कहां तक जाएगा IRFC का शेयर, एक्सपर्ट्स ने बताया कब निकाले पैसे

Image credits: Freepik

IRFC शेयर ने दिया जोरदार रिटर्न

IRFC के शेयर को लेकर टेक्निकल एक्सपर्ट मानस जायसवाल का कहना है कि ये एक ऐसा स्टॉक है, जिसने दो साल में कितना रिटर्न दिया है, इसे हम सभी देख सकते हैं।

Image credits: Getty

IRFC शेयर बक निकालें

मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि 'इस शेयर को लेकर थोड़ा अलर्ट रहने की जरूरत है।अभी तक का ट्रेंड पॉजिटिव लग रहा है, अगर यह शेयर 100 रुपए से नीचे आता है तो यह प्रॉफिट बुक का लेवल होगा'

Image credits: our own

IRFC शेयर का टारगेट प्राइस

एक्सपर्ट का कहना है कि अगर आईआरएफसी का स्टॉक 160 रुपए से ऊपर जाता है तो कम से कम 220 रुपए तक का भाव देखने को मिल सकता है।

Image credits: Getty

IRFC शेयर कब तक 200 पार जाएगा

इंडियन रेलवे का ये शेयर अगलने 6 से 8 महीने में 220 रुपए के भाव पर पहुंच सकता है। ऐसे में एक्सपर्ट इस पर नजर बनाए रखने की सलाह दे रहे हैं।

Image credits: Freepik

IRFC शेयर का परफॉर्मेंस

सोमवार को जब शेयर बाजार में हलचल दिखी तब IRFC का शेयर NSE पर 3.23 फीसदी की गिरावट के बाद 140.60 रुपए पर बंद हुआ था।

Image credits: freepik

IRFC शेयर का 52 वीक हाई

पिछले एक साल में IRFC शेयर 410.34 फीसदी चढ़ गया है। पिछले 6 महीने में शेयर मे 84.27 परसेंट की तेजी देखने को मिली है। इसका 52 वीक हाई 192.80 रुपए है।

Image credits: freepik

नोट- किसी भी निवेश से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: freepik