Business News

सिर्फ 150 रुपए में बुक करें फ्लाइट टिकट, बेहद धांसू है स्कीम

Image credits: Freepik

सस्ते में बुक करें फ्लाइट टिकट

केंद्र सरकार की 'उड़ान स्कीम' में सस्ती फ्लाइट्स के सफर को एंजॉय कर सकते हैं। सिर्फ 150 रुपए में हवाई सफर पर निकल सकते हैं। इतना सस्ता फ्लाइट का टिकट आपके सपने को पूरा कर सकता है।

Image credits: Freepik

कहां के लिए सस्ता फ्लाइट टिकट

150 रुपए का टिकट लेकर आप असम में लीलाबाड़ी से तेजपुर तक 50 मिनट तक फ्लाइट का सफर कर सकते हैं। हालांकि, इसके अलावा भी कई रूट का किराया 1 हजार रुपए से भी कम है।

Image credits: Freepik

कहां मिल रहा सस्ता फ्लाइट टिकट

ट्रैवल पोर्टल ixigo के अनुसार, 22 ऐसे डेस्टिनेशन हैं, जहां का फ्लाइट टिकट 1,000 रुपए से भी कम है। ऐसे में आप ट्रेन के एसी कोच के किराए से भी कम में हवाई उड़ान भर सकते हैं।

Image credits: Freepik

150 रुपए वाली फ्लाइट का संचालन

लीलाबाड़ी और तेजपुर को कनेक्ट करने वाली उड़ानों के लिए एक तरफ का किराया मात्र 150 रुपए है। यहां उड़ानों का संचालन अलायंस एयर कर रही है। मूल किराये में सुविधा शुल्क भी ऐड होता है।

Image credits: Freepik

150-199 रुपए में फ्लाइट टिकट

क्षेत्रीय संपर्क योजना (RCS) के तहत परिचालित उड़ानें करीब 50 मिनट की हैं। जहां प्रति व्यक्ति का किराया 150 रुपए से 199 रुपए है। ये पूरा इलाका पूर्वोत्तर क्षेत्र में आता है।

Image credits: Freepik

कहां कितना सस्ता किराया

दक्षिण में बेंगलुरु-सलेम, कोचीन-सलेम जैसे मार्ग पर मूल टिकट के दाम काफी कम हैं। गुवाहाटी और शिलॉन्ग से आने-जाने वाली उड़ानों के लिए मूल किराया सिर्फ 400 रुपए ही है।

Image credits: Social media

1 हजार से कम वाले फ्लाइट टिकट

इम्फाल-आइजोल, दीमापुर-शिलॉन्ग और शिलॉन्ग-लीलाबाड़ी के लिए फ्लाइट टिकट 500 रुपए, बेंगलुरु-सलेम का 525 रुपए, गुवाहाटी-पासीघाट 999 रुपए और लीलाबाड़ी-गुवाहाटी का 954 रुपए है।

Image credits: Getty

इतना सस्ता फ्लाइट टिकट क्यों

एयरपोर्ट अथॉरिटी अनुसार, 31 मार्च, 2024 तक 'उड़ान' स्कीम के तहत 559 रूट को चुना गया है। केंद्र सरकार, राज्य सरकारें और एयरपोर्ट अथॉरिटी का उद्देश्य हवाई यात्रा को किफायती बनाना है।

Image credits: Getty