Hindi

ईरान-इजराइल तनाव से बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम तो कितना होगा भारत पर असर

Hindi

क्रूड ऑयल पर ईरान-इजराइल वॉर का असर

13 अप्रैल को ईरान ने इजराइल पर 300 मिसाइलों और ड्रोन से हमला कर दिया। मिडिल ईस्ट में तनाव के चलते इंटरनेशनल ऑयल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम बढ़ सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

तेल सप्लाई के रूट पर वॉर का असर

इजराइल पर अटैक से 1 दिन पहले ईरान ने ओमान खाड़ी में होर्मुज से गुजर रहे एक जहाज कब्जा लिया। दुनिया के 20% तेल की सप्लाई यहीं से होती है। यहां 100 बैलिस्टिक-क्रूज मिसाइलें तैनात हैं

Image credits: freepik
Hindi

स्वेज नहर से आवाजाही पर लग सकती है रोक

ईरान-इजराइल का विवाद बढ़ा तो ईरान स्वेज नहर को ब्लॉक कर सकता है। द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यहां से रोजाना 5.5 मिलियन बैरल से ज्यादा क्रूड ऑयल की सप्लाई की जाती है।

Image credits: freepik
Hindi

स्वेज नहर से भारत कितना तेल आता है

रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2023 में भारत का 65% क्रूड ऑयल स्वेज नहर के रास्ते से आया था। ईरान-इजराइल में टेंशन बढ़ने से अब तक क्रूड ऑयल 80 डॉलर प्रति बैरल से 90 डॉलर हो चुके हैं

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल-ईरान वॉर का क्रूड ऑयल पर असर

अमेरिकी थिंक टैंक 'सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज' के अनुसार, अगर दोनों देशों में तनाव कम नहीं हुआ तो तेल के दाम 100 डॉलर प्रति बैरल तक भी पहुंच सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

क्रूड ऑयल और मिडिल ईस्ट का क्या संबंध है

एक्पसपर्ट्स के अनुसार, दुनिया का सारा तेल मध्य पूर्व यानी मिडिल ईस्ट से आता है। जहां बड़े-बड़े तेल उत्पादक देश हैं। इनमें सऊदी अरब, कुवैत, ओमान और यूएई हैं।

Image credits: Getty
Hindi

भारत को सबसे ज्यादा क्रूड ऑयल देने वाले 5 देश

अप्रैल 2023 से जून 2023 तक के अनुसार, रूस- 1.02 लाख करोड़, इराक- 54.77 हजार करोड़, सऊदी अरब- 45.64 हजार करोड़, UAE- 14.10 हजार करोड़, अमेरिका- 12.44 हजार करोड़ रुपए

Image credits: Freepik
Hindi

भारत में तेल कीमतों पर कितना असर होगा

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर क्रूड ऑयल के दाम बढ़ते हैं तो खुदरा पेट्रोल-डीजल की कीमत पर असर पड़ना भी तय है। हालांकि, चुनाव की वजह से सरकार कुछ समय तक कीमतें बढ़ने से रोक सकती है।

Image credits: freepik

शेयर मार्केट धड़ाम...Sensex 700 अंकों से ज्यादा टूटा, Nifty भी फिसली

ईरान-इजराइल का वॉर के बीच सोना सस्ता या महंगा? चेक करें आज का Gold रेट

भाजपा का संकल्प- 20 लाख होगी मुद्रा लोन की रकम, जानें क्या है स्कीम

ईरान या इजराइल, जानें भारत किस देश से करता है ज्यादा कारोबार