शेयर मार्केट पर ईरान-इजराइल टेंशन का असर देखने को मिला है। शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में NSE निफ्टी में तो 700 अंकों की गिरावट हुई है। BSE सेंसेक्स भी 3,450 अंकों से ज्यादा टूटा है
बीएसई सेंसेक्स में 929.74 अंकों यानी 1.25% की गिरावट के साथ 73,315 के लेवल पर ओपनिंग हुई है। एनएसई के निफ्टी में 180.35 अंक यानी 0.80 प्रतिशत गिरकर 22,339 पर ओपनिंग हुई है।
बीएसई सेंसेक्स में गिरावट हुई है। 30 में से सिर्फ 3 शेयरों में ही तेजी देखने को मिली है, जबकि 27 शेयरों में गिरावट की स्थिति है।
टीसीएस, नेस्ले, एचसीएल टेक सेक्टर्स के शेयर में तेजी देखी जा रही है। वहीं, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एसबीआई, एनटीपीसी, पावरग्रिड के स्टॉक्स में कमजोरी देखने को मिल रही है।
निफ्टी-50 में 46 शेयर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं, सिर्फ 4 शेयर ही तेजी बनाए हुए हैं। इनमें हिंडाल्को, ओएनजीसी, टीसीएस और नेस्ले के शेयर हैं। बाकी शेयरों में लाल निशान हावी है।
घरेलू शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार में बहुत ज्यादा गिरावट हुई है। प्री-ओपनिंग के वक्त सेंसेक्स 2,216 अंक यानी 2.99% टूटकर 72,028 लेवल पर कारोबार करता दिखा।
बाजार ओपनिंग के वक्त एनएसई का निफ्टी 249.20 अंक यानी 1.11 प्रतिशत नीचे आ गया और 22,270 पर कारोबार कर रहा था।
एशियाई बाजारों में चौतरफा गिरावट हुई है। शंघाई कंपोजिट, कोस्पी, हैंगसेंग, निक्केई सभी में कमजोरी देखी गई है। ईरान-इजरायल तनाव और क्रूड ऑयल मेंतेजी से बाजारों में निगेटिव असर आया है