तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का रोल निभाने वाले दिलीप जोशी घर-घर पॉपुलर हैं। सीरियल के अलावा कई फिल्मों में नजर आ चुके दिलीप जोशी परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं।
दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल का घर अंधेरी ईस्ट में है। उनके घर का इंटीरियर बेहद शानदार है। लिविंग रूम को सजाने के लिए झूला और इनडोर पौधे लगाए गए हैं, जो घर को शानदार लुक देते हैं।
जेठालाल के घर में न्यूट्रल कलर का इस्तेमाल किया गया है। घर के अंदरूनी हिस्सों को ज्यादातर कांच और वुडन से सजाया गया है, जो इसे बेहद खूबसूरत बनाते हैं।
दिलीप जोशी के घर में पढ़ने के लिए एक स्टडी रूम भी है, जहां कई किताबें वुडन बुकशेल्फ में रखी हैं। फुर्सत के वक्त जेठालाल को किताबें पढ़ने का शौक है।
26 मई, 1968 को पोरबंदर जिले के गोसा में जन्में दिलीप जोशी की पत्नी का नाम जयमाला है। दोनों की शादी को करीब 23 साल हो चुके हैं।
रियल लाइफ में जेठालाल 2 बच्चों के पिता हैं। उनकी बेटी का नाम नियति और बेटे का ऋत्विक जोशी है। दिलीप जोशी जब भी शूट से फ्री होते हैं अपनी फैमिली के साथ वक्त बिताना पसंद करते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तारक मेहता के एक एपिसोड के लिए दिलीप जोशी 1.5 लाख रुपए चार्ज करते हैं। उनके पास करीब 45 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है।
TV शोज के अलावा वे विज्ञापन और ब्रांड प्रमोशन से मोटी कमाई करते हैं। कार कलेक्शन की बात करें तो दिलीप जोशी के पास 80 लाख रुपए की 'Audi Q7' और लगभग 14 लाख रुपए की 'टोयोटा इनोवा' है।