टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) अगले हफ्ते भारत आ रहे हैं। उनकी मुलाकात पीएम मोदी से होगी। कई स्टार्टअप्स से भी मस्क की बात हो सकती है, जो ईवी और स्पेस का काम कर रहे हैं।
टेस्ला सीईओ एलन मस्क भारत में ईवी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने और सैटकॉम बिजनेस से जुड़े कई ऐलान कर सकते हैं। उनके इस संभावित ऐलान से पहले ही कुछ कंपनियों के शेयर उछलने लगे हैं।
एलन मस्क और टेस्ला की भारत में आने को लेकर देश की ऑटो एनसिलरी कंपनियां उत्साहित हैं। उनके स्टॉक्स में तेजी आने लगी है। इसी हफ्ते ऐसी कंपनियों के शेयरों में 5% की तेजी देखी गई।
रिपोर्ट्स के अनुसार, मस्क की कंपनी भारत आने से यहां टेस्ला की कारें बनेंगी। जिसे बनाने में कुछ भारतीय कंपनियों के कंपोनेंट्स का इस्तेमाल हो सकता है, इसलिए इनके शेयर बढ़ सकते हैं।
ब्लूमबर्ग रिपोर्ट के मुताबिक, 5-6 ऑटो कंपोनेंट्स कंपनियां हैं। इनमें संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, सुप्रजीत इंजीनियरिंग, सोना BLQ प्रिसिजन फोर्जिंग्स, वैरोक इंजीनियरिंग, बॉश लिमिटेड हैं
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, वैलिएंट कम्युनिकेशन और गुडलक इंडिया जैसी कंपनियां भी टेस्ला के लिए काफी अनुरूप हैं। SKF इंडिया और संधार टेक्नोलॉजीज जैसी कंपनियां भी इस लिस्ट में हैं।
SKF की पेरेंट कंपनी टेस्ला की करीब 18 साल पुरानी सहयोगी है। इसके अलावा संधार टेक्नोलॉजीज ने टेस्ला मॉडल 3 के वाइपर सिस्टम असेंबली के लिए दो कपोनेंट्स बनाए थे, अभी भी मदद कर रही।