Business News

Elon Musk के भारत आने से इन शेयरों में आएगी जोरदार तेजी, होगी कमाई!

Image credits: Getty

भारत आ रहे एलन मस्क

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) अगले हफ्ते भारत आ रहे हैं। उनकी मुलाकात पीएम मोदी से होगी। कई स्टार्टअप्स से भी मस्क की बात हो सकती है, जो ईवी और स्पेस का काम कर रहे हैं।

Image credits: Getty

एलन मस्क के आने से इन शेयरों में तेजी

टेस्ला सीईओ एलन मस्क भारत में ईवी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने और सैटकॉम बिजनेस से जुड़े कई ऐलान कर सकते हैं। उनके इस संभावित ऐलान से पहले ही कुछ कंपनियों के शेयर उछलने लगे हैं।

Image credits: Getty

इन स्टॉक्स में आ सकती है जोरदार तेजी

एलन मस्क और टेस्ला की भारत में आने को लेकर देश की ऑटो एनसिलरी कंपनियां उत्साहित हैं। उनके स्टॉक्स में तेजी आने लगी है। इसी हफ्ते ऐसी कंपनियों के शेयरों में 5% की तेजी देखी गई।

Image credits: freepik

एलन मस्क और इन स्टॉक्स में संबंध

रिपोर्ट्स के अनुसार, मस्क की कंपनी भारत आने से यहां टेस्ला की कारें बनेंगी। जिसे बनाने में कुछ भारतीय कंपनियों के कंपोनेंट्स का इस्तेमाल हो सकता है, इसलिए इनके शेयर बढ़ सकते हैं।

Image credits: Freepik

इन स्टॉक्स पर दिखेगा असर

ब्लूमबर्ग रिपोर्ट के मुताबिक, 5-6 ऑटो कंपोनेंट्स कंपनियां हैं। इनमें संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, सुप्रजीत इंजीनियरिंग, सोना BLQ प्रिसिजन फोर्जिंग्स, वैरोक इंजीनियरिंग, बॉश लिमिटेड हैं

Image credits: Freepik

यहां भी दिखेगा टेस्ला का असर

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, वैलिएंट कम्युनिकेशन और गुडलक इंडिया जैसी कंपनियां भी टेस्ला के लिए काफी अनुरूप हैं। SKF इंडिया और संधार टेक्नोलॉजीज जैसी कंपनियां भी इस लिस्ट में हैं।

Image credits: Pexels

टेस्ला के साथ काम कर चुकी हैं ये कंपनियां

SKF की पेरेंट कंपनी टेस्ला की करीब 18 साल पुरानी सहयोगी है। इसके अलावा संधार टेक्नोलॉजीज ने टेस्ला मॉडल 3 के वाइपर सिस्टम असेंबली के लिए दो कपोनेंट्स बनाए थे, अभी भी मदद कर रही।

Image credits: Getty