हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां LPG, PNG और CNG की कीमतें तय करती हैं। ऐसे में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है।
रसोई गैस की तरह ही कई बार महीने की पहली तारीख को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी बदलाव होता है। ऐसे में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी 1 नवंबर से बदलाव हो सकता है।
1 नवंबर से 100 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा का कारोबार करने वाली फर्मों को 30 दिनों के अंदर E-चालान पोर्टल पर GST चालान अपलोड करना होगा।
इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने 1 नवंबर से सभी बीमाधारकों के लिए केवाईसी (Know Your Customer) अनिवार्य कर दिया है।
31 अक्टूबर तक भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की बंद पॉलिसी को दोबारा चालू कराने का आखिरी मौका था। 1 नवंबर से अब इसे शुरू कराने के लिए समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
BSE के मुताबिक, 1 नवंबर से इक्विटी के डेरिवेटिव सेगमेंट में लेनदेन पर चार्ज बढ़ जाएगा। यानी नवंबर से शेयर बाजार में लेन-देन पर निवेशकों को कुछ एक्स्ट्रा पैसा चुकाना पड़ सकता है।
30 अक्टूबर तक सरकार ने HSN 8741 कैटेगरी में आने वाले लैपटॉप, टैबलेट और कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के आयात पर छूट दी थी। ऐसे में संभव है कि 1 नवंबर से इसके नियमों में कुछ बदलाव हो।
नवंबर के महीने में त्योहारों के चलते अलग-अलग शहरों में बैंक कुल 15 दिन बंद रहने वाले हैं। हालांकि, छुट्टियों के दौरान बैंक की ऑनलाइन सर्विसेज चालू रहेंगी।