Business News

25 हजार Cr की संपत्ति, फिर भी किराए के मकान में रहता है ये अरबपति

Image credits: Instagram

किराए के घर में रहते हैं जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत

सोचिए, जिसके पास 25 हजार करोड़ की संपत्ति हो, क्या वो कभी किराए के मकान में रहेगा। लेकिन जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत आज भी बेंगलुरू में किराए के मकान में रहते हैं।

Image credits: Social media

निखिल बोले-लोगों के पास असली दौलत नहीं, कागजी धन

निखिल कामत का मानना है कि बेंगलुरू में लोगों के पास असली दौलत नहीं, बल्कि कागजी धन है। लोगों ने यहां बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम करके सिर्फ कागजी पैसा कमाया है।

Image credits: Social media

लोगों को दौलत कमाने का भ्रम

निखिल कामत का कहना है कि टेक कंपनियों के पास कैश नहीं होता इसलिए आपको सिर्फ महसूस होता है कि आप दौलत कमा रहे हैं।

Image credits: Social media

बेमतलब बढ़ी हुई हैं रियल एस्टेट की कीमतें

प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट के खिलाफ निखिल कामत का मानना है कि रियल एस्टेट की कीमतें बेमतलब में बढ़ी हुई हैं। घरों और ऑफिसों के दाम और ब्याज दरें हद से ज्यादा ऊपर हैं।

Image credits: Forbes india

प्रॉपर्टी के दाम इतने ज्यादा होने के पीछे कोई लॉजिक नहीं

निखिल कामत का कहना है कि प्रॉपर्टी के दाम इतने ज्यादा होने के पीछे कोई लॉजिक समझ नहीं आता। यही वजह है कि मैं खुद का घर खरीदने की जगह किराए पर रहना पसंद करता हूं।

Image credits: Wikipedia

नया घर खरीदने के लिए एक ही जगह लगाना होगा पैसा

निखिल के मुताबिक, मैं अभी बेंगलुरू में काफी कम किराया दे रहा हूं, वहीं नया घर खरीदने के लिए मुझे बहुत सारा पैसा एक ही जगह इन्वेस्ट करना होगा। साथ ही रिटर्न भी अच्छा नहीं मिलेगा।

Image credits: Fortune india

निखिल कामत भारत के सबसे युवा अरबपति

निखिल कामत के पास भारत के सबसे युवा अरबपति होने का भी रिकॉर्ड है। फोर्ब्स द्वारा जारी 2023 के अरबपतियों की लिस्ट में वो दुनिया के 2405वें सबसे अमीर शख्स हैं।

Image credits: Social media

कभी 8 हजार रुपए महीना की नौकरी करते थे निखिल कामत

निखिल कामत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वे 17 साल के थे, तभी से नौकरी शुरू कर दी थी। शुरुआत में उन्होंने एक कॉल सेंटर में काम किया, जहां सिर्फ 8 हजार रुपए मिलते थे।

Image credits: Social media