नीता अंबानी के सामने बड़ी-बड़ी हीरोइनें फेल, बनारसी साड़ी में ढाया कहर
Business News Mar 10 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Instagram
Hindi
ब्लैक-गोल्डन बनारसी साड़ी में दिखीं नीता अंबानी
नीता अंबानी हाल ही में 71वीं मिस वर्ल्ड कॉम्पिटीशन के दौरान ब्लैक-गोल्डन बनारसी साड़ी में नजर आईं। डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन वाली इस साड़ी में वे बेहद खूबसूरत लगीं।
Image credits: Instagram
Hindi
71वें मिस वर्ल्ड कॉम्पिटीशन में इस अंदाज में दिखीं नीता अंबानी
नीता अंबानी की इस बनारसी साड़ी में गोल्डन और जरी का काम किया गया है। इस साड़ी का फ्लोरल पैटर्न उनके लुक को एक अलग ही निखार दे रहा था।
Image credits: Instagram
Hindi
कर्ल हेयर ने नीता अंबानी के लुक में लगाए चार चांद
इस बनारसी साड़ी के साथ नीता अंबानी ने अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए रेड चीक्स और बिंदी का इस्तेमाल किया। साथ ही कर्ल हेयर उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे।
Image credits: Instagram
Hindi
अंबानी फैमिली के डिनर में नीता ने पहनी थी रेड-गोल्डन साड़ी
इससे पहले अंबानी फैमिली की डिनर पार्टी के दौरान नीता अंबानी ने 'स्वदेश' की कांचीवरम साड़ी पहनी थी। इस साड़ी में उनके बेटे अनंत और होनेवाली बहू राधिका के नाम के पहले अक्षर बने थे।
Image credits: Instagram
Hindi
बिंदी-गजे के साथ नीता ने अपने लुक को किया कम्प्लीट
नीता अंबानी ने इस साड़ी के साथ एक बड़ा रानीहार पहना था, जिसमें एक बड़ा पेंडेंट भी था। साथ ही मेकअप आर्टिस्ट ने बिंदी और गजरे के साथ उन्हें एक डिफरेंट लुक दिया था।
Image credits: Instagram
Hindi
अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में पति मुकेश अंबानी के साथ नीता।
Image credits: instagram
Hindi
अंबानी फैमिली की डिनर पार्टी के दौरान मुकेश और नीता।