कमाल की LIC स्कीम, 7 हजार से करें निवेश...मिलेंगे 54 लाख रुपये
Business News Mar 10 2024
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी है बेस्ट
एलआईसी पर हमेशा से लोगों ने अपना भरोसा जताया है। एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी भी कुछ ऐसी ही है। निश्चित अमाउंट इनवेस्टमेंट पर बेहतर रिटर्न के कारण लोग इस स्कीम पर भरोसा जता रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
सेफ्टी के साथ बेनिफिट भी देती है जीवन लाभ पॉलिसी
एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी ग्राहक को सुरक्षा के साथ बेहतर लाभ भी प्रदान करती है। इसमें इनवेस्टमेंट फायदे का सौदा है।
Image credits: social media
Hindi
हर माह 7572 रुपये की बचत देगी बड़ा मुनाफा
एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी में हर माह 7572 रुपये की बचत आपको 54 लाख रुपये मेच्योरिटी अमाउंट देगी। ये मोटी रकम आपकी सारी चिंताओं को दूर करने के लिए काफी होगी।
Image credits: social media
Hindi
पॉलिसी होल्डर की मौत पर नॉमिनी को मेच्योरिटी
एलआईसी की स्कीम में किसी तरह के फ्रॉड की संभावना नहीं होती है। यदि पॉलिसी धारक की बीच में ही मौत हो जाए तो मेच्योरिटी अमाउंट नॉमिनी को अदा किया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
8 साल से 59 साल के बीच कर सकते हैं निवेश
इस जीवन लाभ पॉलिसी में 8 साल से 59 साल तक के नागरिक इनवेस्ट कर सकते हैं। पॉलिसी में व्यक्ति 10, 13 और 16 साल तक इनवेस्ट कर सकते हैं। 59 साल के व्यक्ति 16 साल वाली ले सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
मेच्योरिटी पर एडिशनल बोनस भी मिलेगा
एलआईसी की इस पॉलिसी में मेच्योरिटी पर रिवर्सिनरी बोनस के साथ फाइनल एडिशनल बोनस भी मिलता है।