क्रेडिट कार्ड अच्छा फाइनेंशियल प्रोडक्ट माना जाता है। इससे कई अच्छे डिस्काउंट पा सकते हैं। 45-50 दिन की ब्याज फ्री राशि मिलती है। जरूरत पड़ने इमरजेंसी फंड के तौर पर यूज कर सकते हैं
हर क्रेडिट कार्ड की एक लिमिट होती है, जो बैंक की तरफ से कार्ड होल्डर को दी जाती है। कई बार जरूरत पड़ने पर लिमिट कम पड़ जाती है। सवाल क्या लिमिट से ज्यादा खर्च नहीं कर सकते हैं?
RBIकी गाइडलाइन के अनुसार, बैंक क्रेडिट कार्ड पर जो लिमिट देता है, उससे ज्यादा यानी ओवरलिमिट खर्च की जा सकती है, लेकिन इसकी परमिशन पहले से ही कार्ड कंपनी से होनी चाहिए।
कार्ड कंपनी क्रेडिट कार्ड ओवरलिमिट का ऑप्शन दे सकती है। इस ओवरलिमिट को सशुरू और बंद करने का विकल्प कार्ड कंपनी या बैंक को अपनी वेबसाइट, ऐप और दूसरे प्लेटफॉर्म पर देना होगा।
रिजर्व बैंक के नियम के अनुसार, कार्ड होल्डर की सहमति के बाद क्रेडिट कार्ड ओवरलिमिट की सुविधा बैंक या कार्ड कंपनी दे सकती है। इस हिसाब से ही ओवरलिमिट चार्ज भी लगाया जाएगा।
अगर लिमिट से ज्यादा क्रेडिट कार्ड खर्च करते हैं तो इसका क्रेडिट स्कोर पर बहुत ज्यादा निगेटिव असर हो सकता है। आमतौर पर क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 30% तक इस्तेमाल ही सही माना जाता है।