आइलैंड घूमना हर किसी को पसंद होता है। ऐसे में अगर वहीं कोई जॉब मिल जाए और रहना-खाना भी फ्री हो तो हर कोई ऐसे ऑफर को लपकना चाहेगा। ऐसी ही एक वैकेंसी स्कॉटलैंड में निकली है।
मेट्रो की रिपोर्ट के मुताबिक, स्कॉटलैंड के पश्चिमी तट पर बसे आइलैंड उइस्ट (Uist) और बेनबेकुला (Benbecula) बेहद खूबसूरत हैं। यहां नौकरी के लिए वैकेंसी निकाली गई है।
मेट्रो की रिपोर्ट के अनुसार, इस आइलैंड पर कुल 40 लोग ही रहते हैं। हालांकि, गर्मियों में यहां ज्यादा टूरिस्ट्स आने की संभावना है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने कुछ वैकेंसी निकाली है।
उइस्ट और बेनबेकुला आइलैंड प्रशासन ने कई पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाली है। पहली वैकेंसी जनरल प्रैक्टिशियन यानी डॉक्टरों के लिए है। मेडिकल प्रैक्टिशनर भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, इस आइलैंड पर डॉक्टर की जॉब के लिए 1 करोड़ सैलरी दी जाएगी। इसके साथ ही 11 लाख गोल्डन अलाउंस, 8 लाख ट्रांसफर एलाउंस और 1.3 लाख रुपए वर्किंग अलाउंस मिलेगा।
रिपोर्ट के अनुसार, इस द्वीप के हिसाब से ये मैक्सिमम सैलरी है। सबकुछ जोड़कर 1.5 करोड़ तक सैलरी मिलेगी। हफ्ते में 40 घंटे काम करना होगा। यहां रहना-खाना सब फ्री रहेगा।
रिपोर्ट के अनुसार, स्कॉटलैंड के इस आइलैंड पर प्रिंसिपल और टीचर के लिए भी जॉब वैकेंसी निकली है। उन्हें 65 लाख रुपए तक सैलरी दी जाएगी।