Hindi

1.5 करोड़ सैलरी, रहना-खाना बिल्कुल फ्री, नौकरी का जबरदस्त ऑफर

Hindi

आइलैंड पर रहने की नौकरी

आइलैंड घूमना हर किसी को पसंद होता है। ऐसे में अगर वहीं कोई जॉब मिल जाए और रहना-खाना भी फ्री हो तो हर कोई ऐसे ऑफर को लपकना चाहेगा। ऐसी ही एक वैकेंसी स्कॉटलैंड में निकली है।

Image credits: Instagram
Hindi

किस Island पर निकली वैकेंसी

मेट्रो की रिपोर्ट के मुताबिक, स्कॉटलैंड के पश्चिमी तट पर बसे आइलैंड उइस्ट (Uist) और बेनबेकुला (Benbecula) बेहद खूबसूरत हैं। यहां नौकरी के लिए वैकेंसी निकाली गई है।

Image credits: Instagram
Hindi

आइलैंड पर कितने लोग रहते हैं

मेट्रो की रिपोर्ट के अनुसार, इस आइलैंड पर कुल 40 लोग ही रहते हैं। हालांकि, गर्मियों में यहां ज्यादा टूरिस्ट्स आने की संभावना है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने कुछ वैकेंसी निकाली है।

Image credits: Instagram
Hindi

किस पोस्ट के लिए जॉब वैकेंसी

उइस्ट और बेनबेकुला आइलैंड प्रशासन ने कई पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाली है। पहली वैकेंसी जनरल प्रैक्टिशियन यानी डॉक्टरों के लिए है। मेडिकल प्रैक्टिशनर भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

कितनी मिलेगी सैलरी

रिपोर्ट के अनुसार, इस आइलैंड पर डॉक्टर की जॉब के लिए 1 करोड़ सैलरी दी जाएगी। इसके साथ ही 11 लाख गोल्डन अलाउंस, 8 लाख ट्रांसफर एलाउंस और 1.3 लाख रुपए वर्किंग अलाउंस मिलेगा।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी

रिपोर्ट के अनुसार, इस द्वीप के ह‍िसाब से ये मैक्सिमम सैलरी है। सबकुछ जोड़कर 1.5 करोड़ तक सैलरी मिलेगी। हफ्ते में 40 घंटे काम करना होगा। यहां रहना-खाना सब फ्री रहेगा।

Image credits: Freepik
Hindi

प्रिसिंपल-टीचर की भी वैकेंसी

रिपोर्ट के अनुसार, स्कॉटलैंड के इस आइलैंड पर प्रिंसिपल और टीचर के लिए भी जॉब वैकेंसी निकली है। उन्हें 65 लाख रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

Image credits: Getty

अयोध्या जाना होगा आसान, वंदे भारत से रामलला के दर्शन, उसी दिन घर वापसी

Gold Price : रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंचा सोना, जानिए आज 24 कैरेट का दाम

रमजान से पहले जंग रोकने की कोशिश पर फिरा पानी, क्यों बैरंग लौटा Hamas

कभी Kiss तो कभी राधिका संग ठिठोली करते दिखे अनंत अंबानी, इनसाइड PHOTOS