5 महीने से चल रही इजराइल-हमास जंग को रोकने की कोशिश पर पानी फिर गया है। युद्धविराम को लेकर इजराइल-हमास के बीच इजिप्ट में चल रही चर्चा बेनतीजा रही।
हमास-इजराइल के बीच युद्ध रोकने के लिए काहिरा में इजिप्ट के अलावा अमेरिका, कतर और इजराइल इस बैठक में शामिल थे। हालांकि, युद्धविराम के लिए अगले हफ्ते फिर बैठक होगी।
इजिप्ट के एक अफसर के मुताबिक, हमास रमजान से पहले सीजफायर तो चाहता है लेकिन उसकी शर्तें बड़ी बेढंगी हैं। वहीं, हमास का कहना है कि सीजफायर पर हम बहुत सोच-समझकर फैसला लेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास परमानेंट युद्धविराम चाहता है, जबकि इजराइल और बाकी देश 6 हफ्ते के सीजफायर पर राजी हैं और इसे अलग-अलग फेज में लागू कराना चाहते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल एक ही बार में अपने सभी 134 बंधकों की रिहाई चाहता है। वहीं, हमास 40 से ज्यादा बंधकों को रिहा नहीं करना चाहता।
इसके साथ ही हमास चाहता है कि इजराइल की जेलों में बंद उसके आतंकियों को भी रिहा किया जाए, लेकिन इजराइल को हमास की ये कतई मंजूर नहीं है।
बता दें कि हमास ने पिछले साल 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमला कर 250 लोगों को बंधक बना लिया था। इनमें से 110 लोगों को छोड़ दिया गया था। वहीं, 140 लोग अब भी हमास की कैद में हैं।
बता दें कि पिछले 150 दिनों से चल रही हमास-इजराइल जंग में अब तक 30 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं। इसके अलावा 70 हजार से ज्यादा घायल हैं। मरनेवालों में बच्चों-महिलाएं ज्यादा हैं।