रमजान से पहले जंग रोकने की कोशिश पर फिरा पानी, क्यों बैरंग लौटा Hamas
Business News Mar 08 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
युद्धविराम को लेकर बेनतीजा रही बातचीत
5 महीने से चल रही इजराइल-हमास जंग को रोकने की कोशिश पर पानी फिर गया है। युद्धविराम को लेकर इजराइल-हमास के बीच इजिप्ट में चल रही चर्चा बेनतीजा रही।
Image credits: Getty
Hindi
काहिरा में चल रही थी सीजफायर को लेकर बैठक
हमास-इजराइल के बीच युद्ध रोकने के लिए काहिरा में इजिप्ट के अलावा अमेरिका, कतर और इजराइल इस बैठक में शामिल थे। हालांकि, युद्धविराम के लिए अगले हफ्ते फिर बैठक होगी।
Image credits: Getty
Hindi
क्या हमास की वजह से अटकी बात?
इजिप्ट के एक अफसर के मुताबिक, हमास रमजान से पहले सीजफायर तो चाहता है लेकिन उसकी शर्तें बड़ी बेढंगी हैं। वहीं, हमास का कहना है कि सीजफायर पर हम बहुत सोच-समझकर फैसला लेंगे।
Image credits: Getty
Hindi
हमास परमानेंट सीजफायर के पक्ष में, लेकिन..
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास परमानेंट युद्धविराम चाहता है, जबकि इजराइल और बाकी देश 6 हफ्ते के सीजफायर पर राजी हैं और इसे अलग-अलग फेज में लागू कराना चाहते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल एक साथ चाहता है सभी 134 बंधकों की रिहाई
रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल एक ही बार में अपने सभी 134 बंधकों की रिहाई चाहता है। वहीं, हमास 40 से ज्यादा बंधकों को रिहा नहीं करना चाहता।
Image credits: Getty
Hindi
हमास चाहता है छोड़े जाएं उसके खूंखार आतंकी
इसके साथ ही हमास चाहता है कि इजराइल की जेलों में बंद उसके आतंकियों को भी रिहा किया जाए, लेकिन इजराइल को हमास की ये कतई मंजूर नहीं है।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल के 110 बंधकों को रिहा कर चुका Hamas
बता दें कि हमास ने पिछले साल 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमला कर 250 लोगों को बंधक बना लिया था। इनमें से 110 लोगों को छोड़ दिया गया था। वहीं, 140 लोग अब भी हमास की कैद में हैं।
Image credits: Getty
Hindi
हमास-इजराइल जंग में 30 हजार से ज्यादा लोग मारे गए
बता दें कि पिछले 150 दिनों से चल रही हमास-इजराइल जंग में अब तक 30 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं। इसके अलावा 70 हजार से ज्यादा घायल हैं। मरनेवालों में बच्चों-महिलाएं ज्यादा हैं।