Hindi

दामाद PM तो खुद बनने जा रहीं सांसद, जानें कितनी अमीर हैं सुधा मूर्ति

Hindi

राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया सुधा मूर्ति का नाम

इन्फोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया गया है। यानी वे जल्द सांसद बनने वाली हैं।

Image credits: Social media
Hindi

ऋषि सुनक से हुई है सुधा मूर्ति की बेटी अक्षता की शादी

सुधा मूर्ति के दामाद ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हैं। नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति की शादी भारतीय मूल के ऋषि सुनक से हुई है।

Image credits: Social media
Hindi

सोशल वर्कर हैं सुधा मूर्ति

सुधा मूर्ति सोशल वर्कर हैं। साथ ही वे गरीब और कमजोर तबके के लोगों की आर्थिक मदद करती हैं। उन्हें एक लेखक और सोशल वर्कर के साथ ही मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर भी जाना जाता है।

Image credits: Social media
Hindi

अपनी सादगी के लिए मशहूर हैं सुधा मूर्ति

जनवरी, 2023 में सुधा मूर्ति की एक फोटो खूब चर्चा में थी, जिसमें वो जमीन पर बैठकर चूल्हे पर खाना बनाती दिखी थीं। इस फोटो में सुधा मूर्ति की सादगी साफतौर पर झलक रही थी।

Image credits: Social media
Hindi

775 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं सुधा मूर्ति

वैसे, सुधा मूर्ति भले ही सादा जीवन जीने में यकीन रखती हैं, लेकिन उनके पास करोड़ों की संपत्ति है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल नेटवर्थ करीब 775 करोड़ रुपए है।

Image credits: Social media
Hindi

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रैजुएट हैं सुधा मूर्ति

सुधा मूर्ति का जन्म 19 अगस्त, 1950 को कर्नाटक के शिगांव में हुआ था। उन्होंने VBV कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, हुबली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रैजुएशन किया।

Image credits: Social media
Hindi

सुधा मूर्ति के 2 बच्चे बेटी अक्षता और बेटा रोहन मूर्ति

सुधा मूर्ति के 2 बच्चे बेटी अक्षता और बेटा रोहन मूर्ति हैं। अक्षता फैशन डिजाइनर हैं और ब्रिटेन में रहती हैं। वहीं, रोहन मूर्ति डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन स्टार्टअप सोरोको के फाउंडर हैं।

Image credits: Social media
Hindi

सुधा मूर्ति के दिए 10 हजार रुपए से खड़ी हुई इन्फोसिस

सुधा मूर्ति ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पति नारायण मूर्ति को 1981 में इन्फोसिस शुरू करने के लिए पैसों की जरूरत थी। तब उन्होंने अपनी बचत के 10 हजार रुपए देकर उनकी मदद की थी।

Image Credits: Social media