वाहन डीलरशिप का काम करने वाली कंपनी पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज 12 मार्च को अपना IPO ला रही है। इससे कंपनी 601.55 करोड़ रुपए कलेक्टर करने का प्रयास कर रही है।
टाटा मोटर्स समेत कई दिग्गज कंपनियां पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज की ग्राहक हैं। इसलिए इस आईपीओ की काफी चर्चा है। निवेशक इसे लेकर काफी उत्साहित हैं।
पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज के शेयरों का प्राइस बैंड 280 रुपए से लेकर 295 रुपए प्रति शेयर तक तय है। इस आईपीओ में रिटेल इंवेस्टर 50 शेयरों का कम से कम एक लॉट ले सकते हैं।
इस कंपनी के आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट खरीद सकते हैं। ऐसे में आईपीओ में रिटेल निवेशक कम से कम 14,750 रु. और अधिकतम 1,91,750 रु. निवेश कर सकते हैं।
यह आईपीओ 12 मार्च को ओपन होगा और 15 मार्च तक पैसे लगा सकते हैं। शेयरों का अलॉटमेंट भी 15 मार्च को ही किया जाएगा और आईपीओ न मिलने पर 18 मार्च को रिफंड मिलेगा।
इस IPO के शेयरों की लिस्टिंग NSE-BSE पर 19 मार्च, 2024 को होगी। आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को 50%, रिटेल निवेशकों को 35%, हाई नेट इंडिविजुअल्स के लिए 15% रिजर्व है।
यह केरल की प्रमुख ऑटोमोटिव डीलरशिप कंपनी है, जो पैसेंजर, कमर्शियल और इलेक्ट्रिक टू-थ्री व्हीलर व्हीकल का काम करती है। इसकी स्थापना 1983 में हुई था।
यह कंपनी नई-पुरानी गाड़ियों को सेल, उनकी सर्विसिंग, स्पेयर पार्ट्स के डिस्ट्रीब्यूशन, ड्राइविंग स्कूल्स और इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स सेल्स जैसे कई काम करती है।