Business News

अगले हफ्ते आ रहा Tata से जुड़ी इस कंपनी का IPO, तैयार रखें पैसा

Image credits: Freepik

वाहन डीलरशिप का आईपीओ

वाहन डीलरशिप का काम करने वाली कंपनी पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज 12 मार्च को अपना IPO ला रही है। इससे कंपनी 601.55 करोड़ रुपए कलेक्टर करने का प्रयास कर रही है।

Image credits: Freepik

पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज से टाटा कैसे जुड़ा

टाटा मोटर्स समेत कई दिग्गज कंपनियां पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज की ग्राहक हैं। इसलिए इस आईपीओ की काफी चर्चा है। निवेशक इसे लेकर काफी उत्साहित हैं।

Image credits: Getty

पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज IPO प्राइस बैंड

पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज के शेयरों का प्राइस बैंड 280 रुपए से लेकर 295 रुपए प्रति शेयर तक तय है। इस आईपीओ में रिटेल इंवेस्टर 50 शेयरों का कम से कम एक लॉट ले सकते हैं।

Image credits: freepik

पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज का अधिकतम लॉट

इस कंपनी के आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट खरीद सकते हैं। ऐसे में आईपीओ में रिटेल निवेशक कम से कम 14,750 रु. और अधिकतम 1,91,750 रु. निवेश कर सकते हैं।

Image credits: Freepik

पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज IPO की डेट

यह आईपीओ 12 मार्च को ओपन होगा और 15 मार्च तक पैसे लगा सकते हैं। शेयरों का अलॉटमेंट भी 15 मार्च को ही किया जाएगा और आईपीओ न मिलने पर 18 मार्च को रिफंड मिलेगा।

Image credits: freepik

पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज शेयर लिस्टिंग कब

इस IPO के शेयरों की लिस्टिंग NSE-BSE पर 19 मार्च, 2024 को होगी। आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को 50%, रिटेल निवेशकों को 35%, हाई नेट इंडिविजुअल्स के लिए 15% रिजर्व है।

Image credits: freepik

पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज कितनी पुरानी

यह केरल की प्रमुख ऑटोमोटिव डीलरशिप कंपनी है, जो पैसेंजर, कमर्शियल और इलेक्ट्रिक टू-थ्री व्हीलर व्हीकल का काम करती है। इसकी स्थापना 1983 में हुई था।

Image credits: freepik

पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज क्या करती है

यह कंपनी नई-पुरानी गाड़ियों को सेल, उनकी सर्विसिंग, स्पेयर पार्ट्स के डिस्ट्रीब्यूशन, ड्राइविंग स्कूल्स और इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स सेल्स जैसे कई काम करती है।

Image credits: freepik

नोट- किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: freepik