Hindi

SIP में पहली बार करने जा रहे निवेश? भूलकर भी न करें 5 मनी Mistakes

Hindi

1. बिना रिसर्च न करें SIP

अगर आप पहली बार एसआईपी में पैसा लगाने जा रहे हैं तो सबसे पहले सही से रिसर्च करें और अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह लें। बिना इसके किसी भी फंड में पैसा लगाना नुकसान करवा सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

2. अच्छा रिटर्न देखकर न लगाएं पैसा

म्‍यूचुअल फंड्स में सोच-समझकर ही पैसा लगाएं। किसी भी SIP का अच्छा रिटर्न देखकर पैसा लगाने से बचें। क्योंकि कई बार बढ़िया रिटर्न देने वाले एसआईपी का रिटर्न भी निगेटिव हो सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

3. कभी भी बंद या शुरू न करें एसआईपी

फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का मानना है कि कभी भी बीच-बीच में एसआईपी बंद और चालू न करें। ऐसा करने से आपको इसका पूरा फायदा नहीं मिल पाएगा। कई बार तो नुकसान भी उठाना पड़ता है।

Image credits: Getty
Hindi

4. किसी एक फंड में न लगाएं पैसा

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, SIP में हमेशा अलग-अलग फंड और सेक्टर में निवेश करना चाहिए। इससे किसी एक फंड के निवेटिव होने पर पोर्टफोलियो पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा और नुकसान नहीं हगा।

Image credits: Getty
Hindi

5. न बहुत कम, न बहुत ज्यादा पैसे लगाएं

एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि SIP में निवेश न बहुत कम, न ही ज्यादा होना चाहिए। वित्तीय लक्ष्य और जोखिम क्षमता के अनुसार ही पैसे लगाएं। बहुत कम पैसे निवेश पर अच्छा रिटर्न नहीं मिलेगा।

Image credits: Getty
Hindi

SIP में कैसे लगाएं पैसा

पहली बार एसआईपी शुरू करने जा रहे हैं तो सबसे पहले एक अच्छा ब्रोकरेज ऐप चुनें। इसके बाद KYC कंप्लीट करें। वैरिफिकेशन के बाद नया अकाउंट रजिस्टर करें और एसआईपी की शुरुआत करें।

Image credits: Getty
Hindi

SIP में कितने लोग निवेश करते हैं

फरवरी 2024 में एसआईपी में 19,186.58 करोड़ का निवेश हुआ है, जो जनवरी में 18,838.33 करोड़ था। SIP अकाउंट की संख्या फरवरी में 820.17 लाख पहुंची, जो जनवरी में 791.71 लाख थी।

Image Credits: Pexels