Hindi

बहू राधिका पर भारी पड़ीं सास नीता अंबानी, देखें खूबसूरत PHOTOS

Hindi

बहू राधिका संग दिवाली पार्टी में पहुंचीं Nita Ambani

मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने हाल ही में दिवाली पार्टी रखी। इसमें नीता अंबानी भी अपनी होनेवाली बहू राधिका मर्चेंट संग पहुंचीं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं नीता अंबानी

ब्लू कलर की शिमरी साड़ी में नीता अंबानी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। पर्ल एम्बेलिश्मेंट से सजी उनकी इस साड़ी में रफल बॉर्डर भी था।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्लैम मेकअप में बहू राधिका पर भारी पड़ीं नीता अंबानी

इसके साथ ही नीता अंबानी ने ग्लैम मेकअप किया, जिसमें विंग्ड आईज, पिंक लिपस्टिक, ब्लश्ड चीक्स और ब्लू कलर की बिंदी से अपने लुक को कम्प्लीट किया।

Image credits: Instagram
Hindi

60 साल की बहू राधिका को टक्कर देती दिखीं नीता अंबानी

लुक के मामले में नीता 60 साल की नीता अंबानी अपनी 28 साल की बहू राधिका मर्चेंट से भी ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

घरारा सेट में खूबसूरत लगीं राधिका मर्चेंट

वहीं, राधिका मर्चेंट आइवरी कलर का घरारा पहने नजर आईं। भारी कढ़ाई और स्टोन एम्बेलिश्मेंट के साथ राधिका ने इस घरारा सेट को चोली और मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी किया।

Image credits: Instagram
Hindi

राधिका मर्चेंट ने अपने बालों को ओपन रखा

राधिका मर्चेंट की स्लीवलेस चोली में मोती की कढ़ाई थी। इसके अलावा उन्होंने अपने लुक को डायमंड नेकलेस, चूड़ियों और झुमके के साथ कम्प्लीट किया। राधिका ने अपने बालों को ओपन रखा था।

Image credits: instagram
Hindi

सास-बहू की जोड़ी ने जमकर दिए पोज

मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में सास-बहू की जोड़ी ने चार चांद लगा दिए। हालांकि, सास नीता अंबानी का लुक राधिका पर भारी पड़ता दिखा।

Image credits: instagram

धनतेरस से पहले सस्ता हुआ सोना, जानें 10 शहरों के Gold Rate

भारत की 7 सबसे दानी महिलाएं, एक ने तो हर दिन दान किए 46 लाख रुपए

जानें दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहर, Top-10 में आधे तो भारत के

FD पर धांसू रिटर्न दे रहे ये 10 Bank, जानें सबसे ज्यादा किसका?