Hindi

भारत की 7 सबसे दानी महिलाएं, एक ने तो हर दिन दान किए 46 लाख रुपए

Hindi

1- रोहिणी नीलेकणि

दान किए - 170 करोड़ रुपए
रोहिणी नीलेकणि एकस्टेप की को-फाउंडर हैं। वे एजुकेशन, वॉटर, सैनिटेशन और सिविक इंगेजमेंट के लिए काम करती हैं।

Image credits: Social media
Hindi

2- लीना गांधी तिवारी

दान किए - 23 करोड़ रुपए
USV की चेयरपर्सन लीना गांधी तिवारी डॉ. सुशीला गांधी सेंटर फॉर सोशल डेवलपमेंट की संस्थापक हैं, जो महाराष्ट्र के वकोला में वंचित महिलाओं को शिक्षा देता है।

Image credits: Social media
Hindi

3- अनु आगा

दान किए - 23 करोड़ रुपए
Thermax की चेयरपर्सन रहीं अनु आगा ने 2022-23 में 23 करोड़ रुपए दान किए। उनका आकांक्षा फाउंडेशन वंचित बच्चों को एजुकेशन देता है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

4- मंजू डी गुप्ता

दान किए - 14 करोड़ रुपए
फार्मा कंपनी Lupin की नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन मंजू डी गुप्ता ने 2022-23 में 14 करोड़ रुपए दान किए। उनका परिवार परोपकारी कामों के लिए जाना जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

5- वेम्बू राधा

दान किए - 14 करोड़ रुपए
टेक्नोलॉजी वर्ल्ड की मशहूर हस्तियों में शुमार राधा वेम्बू सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी ZOHO कॉर्पोरेशन की प्रमुख हैं। वो परोपकार के भी कई काम करती हैं।

Image credits: forbes
Hindi

6- रेनू मुंजाल

दान किए - 9 करोड़ रुपए
हीरो मोटोकॉर्प की रेनू मुंजाल ने 2022-23 में 9 करोड़ रुपए दान किए। मुंजाल परिवार परोपकार से जुड़े कामों में काफी सक्रिय है।

Image credits: Social Media
Hindi

7- किरण मजुमदार शॉ

दान किए - 9 करोड़ रुपए
बायोकॉन की चेयरपर्सन किरण मजुमदार शॉ ने 2022-23 में 9 करोड़ दान किए। 2014 में स्थापित बायोकॉन फाउंडेशन पर्यावरण शिक्षा के क्षेत्र में परोपकारी काम करता है।

Image Credits: Wikipedia