अंबानी की बहू ने पहनी जो ड्रेस, उसमें खरीद लेंगे Apple के 4 iPhone 15
Hindi

अंबानी की बहू ने पहनी जो ड्रेस, उसमें खरीद लेंगे Apple के 4 iPhone 15

राधिका मर्चेंट ने ब्लैक कलर की स्ट्रैपलेस वेलवेट ड्रेस पहनी
Hindi

राधिका मर्चेंट ने ब्लैक कलर की स्ट्रैपलेस वेलवेट ड्रेस पहनी

'जियो वर्ल्ड प्लाजा' की लॉन्चिंग पर अंबानी की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट स्टनिंग लुक में नजर आईं। राधिका ने 'Monique Lhuillier' लेबल से ब्लैक कलर की स्ट्रैपलेस वेलवेट ड्रेस पहनी।

Image credits: instagram
इस स्ट्रैपलेस वेलवेट ड्रेस की कीमत 3,58,000 रुपए
Hindi

इस स्ट्रैपलेस वेलवेट ड्रेस की कीमत 3,58,000 रुपए

इस ड्रेस में राधिका मर्चेंट काफी ग्लैमरस लग रही थीं। इस ड्रेस की कीमत 4302 डॉलर यानी करीब 3,58,000 रुपए है।

Image credits: instagram
राधिका मर्चेंट की ड्रेस की कीमत में आ जाएंगे 4 iPhone 15
Hindi

राधिका मर्चेंट की ड्रेस की कीमत में आ जाएंगे 4 iPhone 15

बता दें कि इस कीमत में बड़े आराम से Apple के 4 iPhone 15 खरीदे जा सकते हैं। iPhone 15 की कीमत करीब 80 हजार रुपए है।

Image credits: instagram
Hindi

राधिका ने ड्रेस के साथ जो सैंडल पहनी उसकी कीमत 1.45 लाख

अंबानी की बहू राधिका मर्चेंट ने इस ड्रेस के साथ MACH & MACH ब्रांड की डबल बो-क्रिस्टल एम्बेलिश्ड पंप्स हील पहनी, जिसकी कीमत 1750 डॉलर यानी करीब 1 लाख 45 हजार रुपए है।

Image credits: instagram
Hindi

राधिका-अनंत की सगाई जनवरी, 2023 में हुई

बता दें कि राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की सगाई जनवरी, 2023 में हुई। इंगेजमेंट में अंबानी फैमिली ने बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज को इनवाइट किया था।

Image credits: instagram
Hindi

दिसंबर, 2022 में हुई राधिका-अनंत की रोका सेरेमनी

दिसंबर, 2022 में राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में राधिका-अनंत की रोका सेरेमनी हुई थी। इस दौरान मर्चेंट और अंबानी फैमिली के करीबी लोग ही मौजूद थे।

Image credits: instagram
Hindi

अंबानी परिवार ने राधिका के लिए रखी थी अरंगेत्रम सेरेमनी

जून, 2022 में अंबानी परिवार ने अपनी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट के लिए अरंगेत्रम सेरेमनी होस्ट की थी। इसमें राधिका ने क्लासिकल डांस किया था।

Image credits: instagram
Hindi

एनकोर हेल्थकेयर के CEO बीरेन मर्चेंट की बेटी हैं राधिका

राधिका मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर के CEO बीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। वे गुजरात के रहने वाले हैं। राधिका की एक बड़ी बहन अंजलि भी हैं। अंजलि की 2020 में शादी हो चुकी है।

Image credits: instagram

इजराइल के Iron डोम से खतरनाक होगा भारत का डिफेंस सिस्टम, जानें खूबियां

अंबानी की बेटी ने पहनी जो ड्रेस, उस कीमत में आम आदमी खरीद ले 3 CAR

वीडियो कॉल में दिखे न्यूड लड़की तो हो जाएं सतर्क, कैसे बचाएं खुद को?

देश की सबसे बड़ी महिला दानवीर कौन? जिन्होंने दान कर दिए 110 करोड़