Hindi

अंबानी की बेटी ने पहनी जो ड्रेस, उस कीमत में आम आदमी खरीद ले 3 CAR

Hindi

'जियो वर्ल्ड प्लाजा' की लॉन्चिंग पर ईशा ने पहनी ब्लैक ड्रेस

भारत के सबसे बड़े मॉल 'जियो वर्ल्ड प्लाजा' की लॉन्चिंग पर ईशा अंबानी ब्लैक कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगीं। हालांकि, इस ड्रेस की कीमत सुन दिमाग चकरा जाएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक साटन शर्ट में नजर आईं ईशा अंबानी

इस इवेंट में ईशा अंबानी ब्लैक साटन शर्ट के साथ पेंसिल स्कर्ट में नजर आईं। वहीं उन्होंने अपने लुक को ग्रीन कलर के पंप हील्स के साथ स्टाइल किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

ईशा ने पेंसिल स्कर्ट पहनी, जिसकी कीमत 19 लाख रुपए

ईशा अंबानी ने जो लॉन्ग एम्बेलिश्ड पेंसिल स्कर्ट ड्रेस पहनी है उसकी कीमत 22,847 डॉलर यानी 19 लाख रुपए है।

Image credits: Instagram
Hindi

ईशा अंबानी की इस ड्रेस की कीमत में आम आदमी खरीद ले 3 CAR

बता दें कि ईशा अंबानी की इस महंगी ड्रेस की कीमत इतनी है कि उसमें आम आदमी बड़े आराम से 3 कारें खरीद सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

इस ड्रेस के साथ ईशा ने डायमंड, पर्ल और एमराल्ड चोकर पहना

इस ड्रेस के साथ ईशा अंबानी ने डायमंड, पर्ल और एमराल्ड चोकर पहना। इससे पहले उन्होंने यही चोकर अनंत और राधिका मर्चेंट की सगाई से पहले हुए इवेंट में पहना था।

Image credits: Our own
Hindi

ईशा अंबानी के पास 165 करोड़ का डायमंड नेकलेस

बता दें कि ईशा अंबानी के पास एक अनकट डायमंड नेकलेस है, इसे पहली बार उन्होंने अपनी मेहंदी सेरेमनी में पहना था। इस हार की कीमत 165 करोड़ रुपए है।

Image credits: Instagram
Hindi

ईशा अंबानी के इस नेकलेस में 50 अनकट डायमंड

ईशा अंबानी के इस डायमंड नेकलेस में 50 अनकट डायमंड जड़े हुए हैं। इन्हें बेहद खास और अलग पैटर्न में सेट कर डिजाइन किया गया है।

Image credits: Our own
Hindi

ईशा अंबानी के पास गोल्ड और एमरल्ड से बना रानी हार भी

ईशा अंबानी के पास एक से बढ़कर एक कीमती हार हैं। उनके पास एक गोल्ड और एमरल्ड से बना रानी हार भी है। इस हार को ईशा ने अपनी शादी पर पहना था।

Image credits: Instagram

वीडियो कॉल में दिखे न्यूड लड़की तो हो जाएं सतर्क, कैसे बचाएं खुद को?

देश की सबसे बड़ी महिला दानवीर कौन? जिन्होंने दान कर दिए 110 करोड़

लगातार उतार-चढ़ाव के बाद ठहरा सोना, जानिए आज 10 ग्राम गोल्ड का रेट

भारत के 10 सबसे बड़े दानवीर? एक तो हर दिन देते हैं साढ़े 5 Cr दान