Business News

देश की सबसे बड़ी महिला दानवीर कौन? जिन्होंने दान कर दिए 110 करोड़

Image credits: Facebook

शिव नादर (Shiv Nadar)

शिव नादर देश की दिग्गज आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज के फाउंडर और चेयरमैन हैं। इस बार भी उन्होंने सबसे ज्यादा दान दिया है। दान देने वालों की लिस्ट में नादर पहले नंबर पर हैं।

Image credits: Social media

शिव नादर ने कितना दान दिया

वित्त वर्ष 2023-23 में शिव नादर ने कुल 2,042 करोड़ रुपए दान में दिए हैं, जो पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 76 प्रतिशत ज्यादा है। परोपरकार कार्यों में शिवनादर पहले नंबर पर हैं।

Image credits: Getty

अजीम प्रेमजी (Azim Premji)

एडेलगिव हुरुन इंडिया की लिस्ट में दूसरा नंबर विप्रो के अजीम प्रेमजी को मिला है। जिनका दान 267 प्रतिशत बढ़कर 1,774 करोड़ रुपए हो गया है।

Image credits: Getty

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)

देश के सबसे अमीर मुकेश अंबानी ने इस साल जरूरतमंदों को 376 करोड़ रुपए का दान दिया है, जो पिछले साल से आठ प्रतिशत कम है। वे इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

Image credits: Getty

कुमार मंगलम बिड़ला

आदित्य बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) ने 287 करोड़ रुपए के दान कर चौथा नंबर हासिल किया है। पहले भी वे इसी पोजिशन पर थे।

Image credits: Getty

गौतम अडानी (Gautam Adani)

देश के दूसरे सबसे अमीर गौतम अडानी दानवीरों की लिस्ट में दो स्थान ऊपर चढ़कर पांचवें सबसे उदार भारतीय बन गए हैं। उन्होंने कुल 285 करोड़ रुपए दान किए हैं।

Image credits: Wikipedia

रोहिणी नीलेकणि (Rohini Nilekani)

महिलाओं में नंदन नीलेकणि की वाइफ रोहिणी नीलेकणि परोपकार काम करने वाली सबसे उदार महिला हैं। उन्होंने 170 करोड़ रुपए दान दिए हैं। महिला दानवीरों में टॉप पर हैं।

Image credits: dakshin foundation

निखिल कामत (Nikhil Kamat)

शेयर मार्केट में कारोबार की सुविधा देने वाली कंपनी जेरोधा के 37 साल के को-फाउंडर निखिल कामत इस लिस्ट में सबसे कम उम्र के दानदाता हैं। कामत बंधुओं ने 110 करोड़ रुपए दान दिए हैं।

Image credits: Instagram

सबसे बड़े दानवीरों में इनका नाम

रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ व्यक्तियों और परिवारों ने दान देने वालों को लिस्ट में जगह मिली है। इसमें बजाज फैमिली के साथ-साथ साइरस एस पूनावाला और अदार पूनावाला का नाम भी है।

Image credits: Getty