शिव नादर देश की दिग्गज आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज के फाउंडर और चेयरमैन हैं। इस बार भी उन्होंने सबसे ज्यादा दान दिया है। दान देने वालों की लिस्ट में नादर पहले नंबर पर हैं।
वित्त वर्ष 2023-23 में शिव नादर ने कुल 2,042 करोड़ रुपए दान में दिए हैं, जो पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 76 प्रतिशत ज्यादा है। परोपरकार कार्यों में शिवनादर पहले नंबर पर हैं।
एडेलगिव हुरुन इंडिया की लिस्ट में दूसरा नंबर विप्रो के अजीम प्रेमजी को मिला है। जिनका दान 267 प्रतिशत बढ़कर 1,774 करोड़ रुपए हो गया है।
देश के सबसे अमीर मुकेश अंबानी ने इस साल जरूरतमंदों को 376 करोड़ रुपए का दान दिया है, जो पिछले साल से आठ प्रतिशत कम है। वे इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
आदित्य बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) ने 287 करोड़ रुपए के दान कर चौथा नंबर हासिल किया है। पहले भी वे इसी पोजिशन पर थे।
देश के दूसरे सबसे अमीर गौतम अडानी दानवीरों की लिस्ट में दो स्थान ऊपर चढ़कर पांचवें सबसे उदार भारतीय बन गए हैं। उन्होंने कुल 285 करोड़ रुपए दान किए हैं।
महिलाओं में नंदन नीलेकणि की वाइफ रोहिणी नीलेकणि परोपकार काम करने वाली सबसे उदार महिला हैं। उन्होंने 170 करोड़ रुपए दान दिए हैं। महिला दानवीरों में टॉप पर हैं।
शेयर मार्केट में कारोबार की सुविधा देने वाली कंपनी जेरोधा के 37 साल के को-फाउंडर निखिल कामत इस लिस्ट में सबसे कम उम्र के दानदाता हैं। कामत बंधुओं ने 110 करोड़ रुपए दान दिए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ व्यक्तियों और परिवारों ने दान देने वालों को लिस्ट में जगह मिली है। इसमें बजाज फैमिली के साथ-साथ साइरस एस पूनावाला और अदार पूनावाला का नाम भी है।