वाट्सऐप वीडियो कॉल से ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे कई केस सामने आ चुके हैं। ऐसे में जब भी किसी अनजान नंबर से वॉट्सऐप वीडियो कॉल आए तो उसे रिसीव न करें।
अगर आपके पास बार-बार वॉट्सऐप वीडियो कॉल आ रहा है और आपको लगता है कि ये जरूरी हो सकता है, तो पहले मैसेज करके कन्फर्म कर लें।
अगर आपको थोड़ा-सा भी शक होता है कि सामने वाले को आप बिल्कुल नहीं जानते तो उसे फौरन ब्लॉक कर दें।
इस तरह के साइबर ठग देर रात ऑनलाइन रहने वाले नंबरों पर नजरें गड़ाए रखते हैं। उनके बारे में तमाम जानकारियां जुटा लेते हैं। इसके बाद मैसेंजर पर मैसेज या वॉट्सएप वीडियो कॉल करते हैं।
इन ठगों का मकसद अश्लील हरकतें कर शिकार को ज्यादा से ज्यादा फोन पर इंगेज रखना होता है। ताकि वीडियो में उसके चेहरे के तमाम हाव-भाव रिकॉर्ड हो सकें।
लेकिन अगर आप इस स्कैम का शिकार बन चुके हैं तो सबसे पहले मन में ये बात रखें कि इसमें आपने कोई गलती नहीं की है। ये हरकत आपको ठगने के लिए की गई है।
इसके बाद आप पुलिस के अलावा नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर भी इसकी शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए आपको https://cybercrime.gov.in/ वेबसाइट पर जाना है।
यहां पर आपको कंप्लेन दर्ज कराने का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा आप फोन पर 1930 हेल्पलाइन नंबर डायल करके भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।