Hindi

इजराइल के Iron डोम से खतरनाक होगा भारत का डिफेंस सिस्टम, जानें खूबियां

Hindi

भारत बना रहा Iron Dome से भी खतरनाक डिफेंस सिस्टम

भारत भी अब इजराइल की तरह अपना स्वदेशी आयरन डोम डिफेंस सिस्टम डेवलप करने जा रहा है। ये इजराइल के आयरन डोम से भी कहीं ज्यादा खतरनाक होगा।

Image credits: Wikipedia
Hindi

भारत के डिफेंस सिस्टम का नाम लॉन्ग-रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल

भारत का स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम लॉन्ग-रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल टेक्नीक पर (LR-SAM) तैयार किया जा रहा है। ये 350 KM की दूरी पर दुश्मन की मिसाइल को खत्म करने में सक्षम होगा।

Image credits: Wikipedia
Hindi

2028-29 तक भारत की सीमाओं पर तैनात होगा LRSAM

भारतीय रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) अपने महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट कुश के तहत इसे डेवलप कर रहा है। उम्मीद है कि ये 2028-29 तक भारत की सीमाओं पर तैनात कर दिया जाएगा।

Image credits: Wikipedia
Hindi

भारत का LR-SAM आयरन डोम और THAAD से भी एडवांस

माना जा रहा है कि ये इजराइल के आयरन डोम डिफेंस सिस्टम से भी ज्यादा खतरनाक होगा। भारत का LR-SAM सिस्टम अमेरिका के THAAD से भी एडवांस होगा।

Image credits: Wikipedia
Hindi

रूस के S-400 डिफेंस सिस्टम को भी मात देने में सक्षम होगा

इतना ही नहीं, ये रूस के S-400 Triumf डिफेंस सिस्टम को भी मात देने में सक्षम होगा। ये डिफेंस सिस्टम आने के बाद भारत के दुश्मन चीन और पाकिस्तान भी घबराएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

कैसे काम करेगा भारत का LR-SAM सिस्टम

भारत का स्वदेशी LR-SAM सिस्टम दूर से ही दुश्मन की मिसाइल को पहचान कर उसे हवा में ही मार गिराएगा। इसमें लॉन्ग रेंज सर्विलांस और फायर कंट्रोल रडार लगा है।

Image credits: Social Media
Hindi

लॉन्ग रेंज सर्विलांस और फायर कंट्रोल रडार से लैस होगा LRSAM

लॉन्ग रेंज सर्विलांस और फायर कंट्रोल रडार की मदद से ये दुश्मन के रॉकेट को 150 से 350 किलोमीटर की दूरी पर ट्रेस कर मार गिराने में सक्षम होगा।

Image credits: Getty
Hindi

20.5 हजार करोड़ रुपए होगा खर्च

भारत के LR-SAM सिस्टम में अलग-अलग तरह की इंटरसेप्टर मिसाइल्स लगाई जा सकेंगी, जिससे ये पलक झपकते दुश्मन की मिसाइलों को खत्म कर देगा। भारत इसके लिए 20.5 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगा।

Image credits: Getty
Hindi

कैसे काम करता है एयर डिफेंस सिस्टम

डिफेंस सिस्टम में सर्विलांस रडार होता है, जो ऑपरेशनल एरिया के इर्द-गिर्द एक सुरक्षा घेरा बनाता है। जैसे ही इसमें कोई मिसाइल या दूसरा वेपन एंटर करता है, रडार उसे डिटेक्ट कर लेता है।

Image credits: Getty
Hindi

रडार कमांड व्हीकल को भेजता है अलर्ट

इसके बाद रडार फौरन कमांड व्हीकल को अलर्ट भेजता है। अलर्ट मिलते ही गाइडेंस रडार टारगेट की पोजिशन पता कर काउंटर अटैक के लिए मिसाइल से हमला करता है।

Image credits: Getty

अंबानी की बेटी ने पहनी जो ड्रेस, उस कीमत में आम आदमी खरीद ले 3 CAR

वीडियो कॉल में दिखे न्यूड लड़की तो हो जाएं सतर्क, कैसे बचाएं खुद को?

देश की सबसे बड़ी महिला दानवीर कौन? जिन्होंने दान कर दिए 110 करोड़

लगातार उतार-चढ़ाव के बाद ठहरा सोना, जानिए आज 10 ग्राम गोल्ड का रेट