Hindi

किसी हीरोइन से कम नहीं लगतीं नीता अंबानी की समधन

राधिका-अनंत अंबानी की सगाई से लेकर गोलधना की रस्म तक शैला मर्चेंट के ऐसे कई फोटो हैं, जिनमें वो बेहद खूबसूरत लगीं।

Hindi

शैला मर्चेंट को भी सजने-संवरने का शौक

नीता अंबानी की तरह ही उनकी होने वाली समधन शैला मर्चेंट को भी सजने-संवरने का काफी शौक है। बेटी राधिका की मेहंदी सेरेमनी में भी शैला मर्चेंट बेहद सुंदर लगी थीं।

Image credits: instagram
Hindi

राधिका की मेहंदी में पहनी थी ब्लू कलर की ड्रेस

बेटी राधिका की मेहंदी सेरेमनी में शैला ने ब्लू कलर का को-ऑर्ड सेट पहना था, जिसमें पेप्लम टॉप के साथ मैचिंग पैंट में वो काफी यंग नजर आ रही थीं।

Image credits: instagram
Hindi

बड़ी बेटी की 3 साल पहले हो चुकी शादी

राधिका-अनंत की गोलधना सेरेमनी में शैला ने अपनी बड़ी बेटी अंजलि की पुरानी साड़ी और ज्वेलरी पहनी थी। अंजलि की शादी 2020 में 'वटली' के फाउंडर अमन मजीठिया से हुई है।

Image credits: instagram
Hindi

जब समधन के साथ नजर आईं शैला मर्चेंट

राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में हुई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी के दौरान शैला होने वाली समधन नीता अंबानी के साथ नजर आई थीं।

Image credits: google
Hindi

दो बेटियों की मां हैं शैला मर्चेंट

शैला मर्चेंट के पति बीरेन मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर के CEO हैं। शैला की दो बेटियां अंजलि और राधिका मर्चेंट हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है।

Image credits: instagram
Hindi

14 कंपनियों की डायरेक्टर हैं राधिका की मां

शैला मर्चेंट 14 कंपनियों की डायरेक्टर हैं। एनकोर हेल्थकेयर की मैनेजिंग डायरेक्टर होने के साथ ही वो सोशल वर्क भी करती हैं।

Image credits: instagram

उड़ते विमान निगल जाता है ये रहस्यमयी गड्ढा, उगलता है एक 'कीमती चीज'

मुकेश अंबानी के पोते पृथ्वी की 8 क्यूट तस्वीर, बनने वाले हैं बड़े भैया

NMACC: अंबानी की 'छोटी बहू' राधिका ने तीसरे दिन भी लूट ली महफिल

अप्सरा से कम नहीं अंबानी की छोटी बहू, देखें राधिका के 10 PHOTO