राधिका-अनंत अंबानी की सगाई से लेकर गोलधना की रस्म तक शैला मर्चेंट के ऐसे कई फोटो हैं, जिनमें वो बेहद खूबसूरत लगीं।
Business News Apr 05 2023
Author: Ganesh Mishra Image Credits:instagram
Hindi
शैला मर्चेंट को भी सजने-संवरने का शौक
नीता अंबानी की तरह ही उनकी होने वाली समधन शैला मर्चेंट को भी सजने-संवरने का काफी शौक है। बेटी राधिका की मेहंदी सेरेमनी में भी शैला मर्चेंट बेहद सुंदर लगी थीं।
Image credits: instagram
Hindi
राधिका की मेहंदी में पहनी थी ब्लू कलर की ड्रेस
बेटी राधिका की मेहंदी सेरेमनी में शैला ने ब्लू कलर का को-ऑर्ड सेट पहना था, जिसमें पेप्लम टॉप के साथ मैचिंग पैंट में वो काफी यंग नजर आ रही थीं।
Image credits: instagram
Hindi
बड़ी बेटी की 3 साल पहले हो चुकी शादी
राधिका-अनंत की गोलधना सेरेमनी में शैला ने अपनी बड़ी बेटी अंजलि की पुरानी साड़ी और ज्वेलरी पहनी थी। अंजलि की शादी 2020 में 'वटली' के फाउंडर अमन मजीठिया से हुई है।
Image credits: instagram
Hindi
जब समधन के साथ नजर आईं शैला मर्चेंट
राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में हुई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी के दौरान शैला होने वाली समधन नीता अंबानी के साथ नजर आई थीं।
Image credits: google
Hindi
दो बेटियों की मां हैं शैला मर्चेंट
शैला मर्चेंट के पति बीरेन मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर के CEO हैं। शैला की दो बेटियां अंजलि और राधिका मर्चेंट हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है।
Image credits: instagram
Hindi
14 कंपनियों की डायरेक्टर हैं राधिका की मां
शैला मर्चेंट 14 कंपनियों की डायरेक्टर हैं। एनकोर हेल्थकेयर की मैनेजिंग डायरेक्टर होने के साथ ही वो सोशल वर्क भी करती हैं।