फटाफट तैयार रखें पैसा..खटाखट होगी कमाई, जानें कब खुल रहा ये बड़ा IPO
Business News Jun 20 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Social media
Hindi
कब ओपन होगा Allied Blenders का IPO
ऑफिसर्स च्वाइस व्हिस्की बनाने वाली मशहूर कंपनी एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स (Allied Blenders and Distillers) का आईपीओ अगले हफ्ते 25 जून को ओपन होगा।
Image credits: freepik
Hindi
कितना है Allied Blenders के आईपीओ का प्राइस बैंड
रिटेल निवेशक Allied Blenders के आईपीओ में 27 जून तक निवेश कर सकेंगे। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 267 से 281 रुपये तय किया है।
Image credits: freepik
Hindi
Allied Blenders के IPO में कितने शेयर होंगे जारी
इस आईपीओ के तहत कंपनी 1500 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसमें कुल 5,33,80,783 शेयर जारी किए जाएंगे।
Image credits: freepik
Hindi
कितना है Allied Blenders का IPO साइज
Allied Blenders के IPO में 1000 करोड़ का फ्रेश इश्यू रहेगा, जिसके तहत 3,55,87,189 शेयर जारी होंगे। वहीं प्रमोटर्स 500 करोड़ मूल्य के 1,77,93,594 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे।
Image credits: freepik
Hindi
कब होगा Allied Blenders के शेयरों का अलॉटमेंट
Allied Blenders के IPO में शेयरों का अलॉटमेंट 28 जून को होगा। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं होंगे, उनके खातों में 1 जुलाई तक रिफंड आ जाएगा।
Image credits: freepik
Hindi
डीमैट खातों में कब तक आ जाएंगे शेयर
वहीं, सफल निवेशकों के डीमैट खातों में 1 जुलाई को ही शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे।
Image credits: freepik
Hindi
कब होगी लिस्टिंग
Allied Blenders के IPO की लिस्टिंग BSE, NSE पर 2 जुलाई को होगी।