ऑफिसर्स च्वाइस व्हिस्की बनाने वाली मशहूर कंपनी एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स (Allied Blenders and Distillers) का आईपीओ अगले हफ्ते 25 जून को ओपन होगा।
रिटेल निवेशक Allied Blenders के आईपीओ में 27 जून तक निवेश कर सकेंगे। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 267 से 281 रुपये तय किया है।
इस आईपीओ के तहत कंपनी 1500 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसमें कुल 5,33,80,783 शेयर जारी किए जाएंगे।
Allied Blenders के IPO में 1000 करोड़ का फ्रेश इश्यू रहेगा, जिसके तहत 3,55,87,189 शेयर जारी होंगे। वहीं प्रमोटर्स 500 करोड़ मूल्य के 1,77,93,594 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे।
Allied Blenders के IPO में शेयरों का अलॉटमेंट 28 जून को होगा। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं होंगे, उनके खातों में 1 जुलाई तक रिफंड आ जाएगा।
वहीं, सफल निवेशकों के डीमैट खातों में 1 जुलाई को ही शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे।
Allied Blenders के IPO की लिस्टिंग BSE, NSE पर 2 जुलाई को होगी।